राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी अशोक पिंचा के समर्थन में जनसभा, दिग्गज नेताओं के पहुंचने के बाद भी नहीं जुट पाई भीड़ - भाजपा प्रत्याशी अशोक पींचा

सरदारशहर में भाजपा प्रत्याशी अशोक पिंचा के समर्थन में भाजपा के दिग्गज नेता (BJP candidate Ashok Pincha rally in Sardarshahar) पहुंचे. हालांकि दिग्गज नेताओं के आने के बाद भी जनसभा में उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं जुट (Crowd in BJP Candidate rally in Sardarshahar) पाई.

Crowd in BJP Candidate rally in Sardarshahar, not as expected even after BJP top leaders
भाजपा प्रत्याशी अशोक पिंचा के समर्थन में जनसभा, दिग्गज नेताओं के पहुंचने के बाद भी नहीं जुट पाई भीड़

By

Published : Nov 17, 2022, 12:00 AM IST

सरदारशहर. 5 दिसंबर को होने वाले सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बुधवार को भाजपा प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक अशोक पींचा ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद वे ताल मैदान से रैली के रूप में भाजपा के दिग्गज नेता और कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य बाजार होते हुए गांधी चौक (BJP top leaders in Sardarshahar) पहुंचे. जहां पर रैली एक आमसभा के रूप में तब्दील हो गई. हालांकि इस सभा में उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं जुट पाई.

इस अवसर पर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विद्यायक बिहारी विशनोई, सुमित गोदारा, अभिनेष महर्षि, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा, जिला प्रमुख वंदना आर्य, बीकानेर मेयर सुशीला कंवर, संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी, जिला प्रभारी राम गोपाल सुतार, मुकेश दाधीच, सुमेधानंद सरस्वती, शिवचंद साहू सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं ने आम सभा को संबोधित किया.

पढ़ें:सरदारशहर उपचुनाव 2022 : अशोक कुमार पिंचा चार बार हारे, जनता की सहानुभूति की उम्मीद में बीजेपी

सबसे पहले भाजपा नेता शिवचंद साहू ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी अशोक पिंचा को अपना लाडला बताया. साहू ने कहा कि बीजेपी के टिकट के लिए एक दर्जन दावेदार थे. जिस की जीत की संभावना ज्यादा होती है, वहां दावेदार भी ज्यादा होते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने टिकट मांगी थी, लेकिन टिकट किसी एक को मिल सकती है. सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार पगला गई है और सरदारशहर सीट की हार कांग्रेस को झटका देगी. इसके बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आप अशोक पिंचा को जिताओगे तो सरकार को भचीड़ लगेगी. सरकार में अविश्वास जताने का तरीका है उपचुनाव. अगर आप सत्ताधारी पार्टी को हराओगे, तो भावना पता लगेगी.

पढ़ें:सरदारशहर उपचुनाव 2022: कांग्रेस ने अनिल कुमार शर्मा को दिया टिकट

विधानसभा उप नता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने राजस्थानी में संबोधन देते हुए कहा सरदारशहर में अपराध बढ़ गया है. इसका बदला कौन लेगा? राठौड़ ने अशोक पिंचा को 'भरभूंट' बताया. सरकार से बदला लेने के लिए यह 'भरभूंट' सरकार के लगाना है. गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कांग्रेस सिमट कर बहुत छोटी रह गई है. अब तो बस दो लोग ही बचे हैं, वो दो भी जल्दी ही ऑल आउट हो जायेंगे.

कटारिया बोले की कांग्रेस अपने कर्मों से ही चली गई. पिछले चार साल भी बर्बादी के रहे. ये चार साल जिसने बर्बाद किए, उसका नाम अशोक गहलोत है. कटारिया भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने पर भी बोले एक पेपर लीक होता है तो लाखों माता-पिता परेशान होते हैं. जब तक सरकार पेपर लीक करने वालों के सरदार को नहीं पकड़ेगी, तब तक भर्ती परीक्षा में बैठने वालों को राहत नहीं मिलेगी. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा अशोक गहलोत सरकार वेंटीलेटर पर आखिरी सांस ले रही है. कब सांस उखड़ जाए, यह पता नहीं है.

पढ़ें:सरदारशहर की सियासी पिच पर बीजेपी ने अशोक पिंचा पर लगाया दांव

भाजपा प्रत्याशी अशोक पींचा ने कहा कि यह मेरा छठा चुनाव है. इसमें से दो बार तो मुझे विकट समस्या से गुजरना पड़ा. 1996 में भैरों सिंह जी ने चुनाव लड़ने का आदेश किया था. मैंने पार्टी नेतृत्व की बात मानी. इस बार भी कटारिया और मेघवाल को मैंने मेरी सच्चाई बता दी थी. पींचा ने राजेंद्र राठौड़ और रामसिंह कसवां को राम-लक्ष्मण की जोड़ी बताया. आपको बता दें कि भाजपा के प्रदेशभर के बड़े दिग्गज नेता पहुंचने के बाद भी गांधी चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ नहीं जुट पाई. स्थानीय लोग 1 हजार से 1500 के बीच लोगों की भीड़ होने की चर्चा करते हुए नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details