सरदारशहर. 5 दिसंबर को होने वाले सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बुधवार को भाजपा प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक अशोक पींचा ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद वे ताल मैदान से रैली के रूप में भाजपा के दिग्गज नेता और कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य बाजार होते हुए गांधी चौक (BJP top leaders in Sardarshahar) पहुंचे. जहां पर रैली एक आमसभा के रूप में तब्दील हो गई. हालांकि इस सभा में उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं जुट पाई.
इस अवसर पर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विद्यायक बिहारी विशनोई, सुमित गोदारा, अभिनेष महर्षि, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा, जिला प्रमुख वंदना आर्य, बीकानेर मेयर सुशीला कंवर, संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी, जिला प्रभारी राम गोपाल सुतार, मुकेश दाधीच, सुमेधानंद सरस्वती, शिवचंद साहू सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं ने आम सभा को संबोधित किया.
पढ़ें:सरदारशहर उपचुनाव 2022 : अशोक कुमार पिंचा चार बार हारे, जनता की सहानुभूति की उम्मीद में बीजेपी
सबसे पहले भाजपा नेता शिवचंद साहू ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी अशोक पिंचा को अपना लाडला बताया. साहू ने कहा कि बीजेपी के टिकट के लिए एक दर्जन दावेदार थे. जिस की जीत की संभावना ज्यादा होती है, वहां दावेदार भी ज्यादा होते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने टिकट मांगी थी, लेकिन टिकट किसी एक को मिल सकती है. सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार पगला गई है और सरदारशहर सीट की हार कांग्रेस को झटका देगी. इसके बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आप अशोक पिंचा को जिताओगे तो सरकार को भचीड़ लगेगी. सरकार में अविश्वास जताने का तरीका है उपचुनाव. अगर आप सत्ताधारी पार्टी को हराओगे, तो भावना पता लगेगी.