राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में खाकी को शर्मसार करने वाले कांस्टेबल को न्यायालय ने भेजा जेल - Rajasthan News

चूरू में खाकी को शर्मसार करने वाले कांस्टेबल को न्यायालय ने जेल भेजने के आदेश दिए हैं. बता दें, शुक्रवार को कांस्टेबल के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद एसपी ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया था.

Court sent constable to jail,  Case of shaming khaki
कांस्टेबल को न्यायालय ने भेजा जेल

By

Published : Mar 21, 2021, 2:11 AM IST

चूरू. जिला पुलिस के एक कांस्टेबल के साथ मारपीट के वायरल हुए वीडियो मामले में सस्पेंड हुए कांस्टेबल रतनलाल को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने आरोपी कांस्टेबल को जेल भेजने के आदेश दिए हैं.

पढ़ें- Viral Video: चूरू में कांस्टेबल को लोगों ने धुना, नशे की हालत में गलत नियत से घर में घुसने का है आरोप

बता दें कि शुक्रवार को कानूता पुलिस चौकी के कांस्टेबल रतनलाल के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कानूता गांव में ग्रामीण कांस्टेबल को रस्सियों से बांध उसके साथ मारपीट करते हुए दिखाई दिए थे. कांस्टेबल पर आरोप था कि वह नशे की हालत में रात के समय गलत नियत से घर में घुसा था, जिस पर ग्रामीणों ने कांस्टेबल को पकड़कर उसे रस्सियों से बांध कर पीटा था.

इसके बाद मामले में गांव के ही एक व्यक्ति ने पुलिस थाना में मामला भी दर्ज करवाया था कि कानूता चौकी में तैनात कांस्टेबल रतनलाल उसके घर में रात के समय दाखिल हुआ था. उसकी पांच बेटियां हैं और आरोपी कांस्टेबल उसकी बेटियों पर गलत नजर रखता था. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को आरोपी कांस्टेबल को रतनगढ़ न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details