चूरू. जिला मुख्यालय के पारिवारिक न्यायालय में सोमवार को एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जहां एक पति-पत्नी ने एक-दूसरे को वरमाला पहना कर फिर से नए जीवन के सफर की शुरुआत की. बता दें कि दंपत्ति तालाक लेने पारिवारिक न्यायालय पहुंचे थे, लेकिन पारिवारिक न्यायालय की काउंसलिंग और समझाइश के बाद दोनों ने एक होने का फैसला लिया. 9 महीने से दोनों अलग रह रहे थे.
दरअसल, सरदारशर के वार्ड नंबर 4 के राजेंद्र सोनी और पूनम सोनी वर्ष 2009 में परिणय सूत्र में बंधे थे. दोनों को एक 9 साल का और एक 6 साल का बच्चा भी है. लेकिन पिछले 9 महीने से दोनों के रिश्तों के बीच दूरियां बढ़ गई और बात तलाक तक पहुंच गई.