सादुलपुर (चूरू).जिले के हमीरवास थाना अंतर्गत गांव गुगलवा में सोमवार को एक दंपती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलने पर हमीरवास थानाधिकारी सुभाष और डीएसपी रामप्रताप बिश्नोई पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
थानाधिकारी ने बताया कि गांव के ही प्रदीप कुमार पुत्र अंतर सिंह अपनी पत्नी प्रियंका के साथ आत्महत्या कर ली. दोनों का शव पंखे से झूलता मिला. फिलहाल, कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि सबसे मृतक के भांजे ने मृतक और मृतका को पंखे से लटकता हुआ देख नाना अंतर सिंह को सूचना दी थी.
पढ़ें-अजमेरः विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, पति ने भी किया आत्महत्या का प्रयास
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों के उतारकर मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. गौरतलब है कि मृतक प्रदीप ट्रांसपोर्ट में नौकरी करता था. लेकिन लाॅकडाउन के चलते गत तीन-चार महीनों से घर में ही था. इसके अलावा प्रदीप के बड़े भाई कुलदीप और प्रदीप की शादी हरियाणा के गांव विधवान में साल 2005 में हुई थी. प्रदीप की शादी प्रियंका के साथ और कुलदीप की शादी मुकेश के साथ हुई थी, जो दोनों सगी बहनें हैं.
वहीं, मृतक प्रदीप का एक चार वर्षीय पुत्र भी है. अल सुबह हमेशा की तरह पति-पत्नी सुबह उठकर चाय पी. इसके बाद मृतका प्रियंका ने खाना भी बनाया. लेकिन दोनों ने खाना नहीं खाया. इसके बाद 10 बजे के आसपास दोनों खुदखुशी कर ली. वहीं, मृतका के भाई राजेश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों खुलासा हो सकेगा.