राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रोते-बिलखते परिजनों को देख भी घंटों तक नहीं पसीजा 'दूसरे भगवान' का दिल - चूरू अस्पताल पोस्टमार्टम मामला

एक युवक को 5 मार्च को खाटू श्याम जी के पैदल जाते वक्त लक्ष्मणगढ़ के पास कार ने टक्कर मार दी थी. हादसे में घायल हुए युवक का जयपुर अस्पताल में उपचार चल रहा था. जहां से उसे मंगलवार को चूरू अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. यहां उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद चिकित्सकों ने क्षेत्राधिकार की बात कह कर शव को पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया.

चूरू अस्पताल मृत मामला, चूरू की खबर, rajasthan news, राजस्थान की ताजा खबरें, churu latest news
पोस्टमार्टम के अभाव में 5 घंटे तक पड़ा रहा शव

By

Published : Mar 31, 2020, 11:45 PM IST

चूरू. जिले के सबसे बड़े राजकीय भर्तिया अस्पताल में मंगलवार को क्षेत्राधिकार के फेर में यहां एक शव पोस्टमार्टम के इंतजार में घन्टों अस्पताल में पड़ा रहा. यहां शव का पोस्टमार्टम करने के लिए चिकित्सकों ने कई घंटों तक पहले मृतक के परिजनों को तरसाया और फिर लाख समझाइश और विनती के बाद जब चिकित्सकों का कलेजा पसीजा. तब जाकर वह पोस्टमार्टम करने के लिए राजी हुए.

पोस्टमार्टम के अभाव में 5 घंटे तक पड़ा रहा शव

मृतक के परिजन ने बताया कि जिले के गांव मेहरी के 33 साल का संतलाल उस वक्त घायल हो गया था, जब वह पैदल खाटू श्याम जी जा रहा था. 5 मार्च को हुए इस हादसे में लक्ष्मणगढ़ के एक गांव के पास कार ने संतलाल को टक्कर मार दी थी. जिसके बाद घायल हुए संतलाल का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा था, लेकिन जयपुर के एसएमएस अस्पताल से संतलाल को मंगलवार को चूरू अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें-क्या ऐसे लड़ेंगे CORONA से! अलवर में पॉजिटिव युवक ने विदेश से लौटकर किया ये काम, गिर सकती है गाज

परिजन संतलाल को लेकर चूरू अस्पताल पहुंचे, तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने और परिजनों ने जब चिकित्सकों से पोस्टमार्टम की बात कही, तो क्षेत्राधिकार की बात को लेकर शव को जयपुर या लक्ष्मणगढ़ ले जाने का चिकित्सकों ने कह दिया. घंटों तक मृतक संतलाल का शव पोस्टमार्टम के इंतजार में अस्पताल में रहा परिजनों की और पुलिस की कई देर की विनती और मन्नतों के बाद जब चिकित्सकों का दिल पसीजा, तो चिकित्सक पोस्टमार्टम करने के लिए राजी हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details