चूरू.कोरोना से लड़ी जा रही जंग में आम और खास का जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग को साथ मिल रहा है. कोरोना के बढ़ते संभावित खतरे को भांपते हुए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. साथ ही कोरोना की दहशत को भांपते हुए चिकित्सा विभाग उन तमाम व्यवस्थाओं को संभालने में लगा है, जो उसे कोरोना की इस जंग में जितवा दें.
चूरू जिला अस्पताल में होगी जल्द ही कोरोना की जांच कोरोना के इसी खतरे को देखते हुए चूरू सांसद राहुल कस्वां ने जिला कलेक्टर संदेश नायक को पत्र भेजकर राजकीय भरतिया अस्पताल के लिए 2 नए वेंटिलेटर और कोरोना टेस्टिंग मशीन खरीदने के लिए 46 लाख रुपए सांसद कोटे से दिए जाने की अभिशंषा की है.
पढ़ेंःCorona War Room में 'War', जयपुर के रामगंज में व्यवस्थाओं को लेकर 2 IAS आमने-सामने
सांसद कस्वां ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर भरतिया अस्पताल में 2 वेंटिलेटर के लिए 31 लाख और ऑटोमेटेड रियल टाइम माइक्रो पीसीआर सिस्टम लैब मशीन (कोरोना टेस्टिंग मशीन) और टेस्टिंग किट खरीदने के लिए 15 लाख रुपए सांसद कोटे से देने की अभिशंषा की है. अगर यह टेस्टिंग मशीन अस्पताल को जल्द ही मिलती है, तो जो सैंपल बीकानेर भेजे जा रहे हैं. वह नहीं भेजने पड़ेंगे और कोरोना की जांच चूरू में ही हो सकेगी.
बता दें कि चूरू में फिलहाल 12 वेंटिलेटर है, लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए माना जा रहा है कि अगर खुदा ना खास्ता कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ता है. तो इन मशीनों और उपकरणों की स्वास्थ्य विभाग को सख्त आवश्यकता पड़ेगी.