चूरू.कोरोना संक्रमण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले कोरोना वारियर्स को सम्मान छोड़ पिछले चार माह से पगार भी नहीं मिल रही है. संक्रमण में सैंपलिंग से लेकर स्क्रीनिंग और कोविड-19 की जांच करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से जुड़े इन संविदा कर्मियों को खाने-पीने के भी अब लाले पड़ने लगे है. रिसर्च असिस्टेंट,सीनियर लैब टेक्नीशियन सहित यहां 35 सविदाकर्मी एक एनजीओ के मार्फ़त यहां कार्यरत है, जिन्हें नियुक्ति के चार महीने बीत जाने के बाद भी वेतन नही दिया जा रहा.
चूरू में कोरोना वॉरियर्स को नही मिल रहा वेतन.. सैम्पलिंग से लेकर स्क्रिनिंग और जांच का कार्य करते हैं कार्मिक - कोरोना संक्रमण
कोरोना संक्रमण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले कोरोना वारियर्स को सम्मान छोड़ पिछले चार माह से पगार भी नहीं मिल रही है.
अपने हक के वेतन की मांग को लेकर इन कार्मिकों ने कामकाज बंदकर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से नाराजगी जाहिर करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द इन्हें वेतन नही दिया जाता है, तो कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन करेंगे. कार्मिकों ने कहा कि कई बार कॉलेज प्रसाशन से गुहार लगा चुके हैं. बावजूद इसके हमारी कहीं सुनवाई नही हो रही है. गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज से जुड़े इन कार्मिकों ने कोरोना संक्रमण कॉल में अपनी परवाह किए वगैर दिन रात सैम्पलिंग और जांच का कार्य बखूभी किया. बावजूद इसके इन्हें अब अपनी पगार के लिए प्रदर्शन करना पड़ रहा है.