चूरू.जिले में कोविड 19 के नए संक्रमितों का मिलना जारी है. संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में कुल 154 कोरोना संक्रमित हैं.
वहीं अभी तक चूरू में सामुदायिक संक्रमण का खतरा नहीं है. सभी संक्रमित प्रवासी हैं और पहले से ही क्वॉरेंटाइन हैं. जानकारी के अनुसार जिले में अबतक 154 पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 105 ठीक हो गए हैं. अभी जिले में कोरोना के पॉजिटिव मामले 49 हैं. जिले में कोविड 19 से अभी तक एक ही व्यक्ति की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग जिले में सैंपलिंग को लेकर अलर्ट है. खासकर उन इलाकों में जहां संक्रमण का खतरा ज्यादा है. जिले में अब तक 8663 सैंपल लिए जा चुके हैं.
चूरू में कोरोना के 49 एक्टिव केस सबसे ज्यादा मामले रतनगढ़ और सरदारशहर में:
कोविड 19 के संक्रमितों की ज्यादा संख्या रतनगढ़, सुजानगढ़ और बीदासर में है. तारानगर और राजगढ़ में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या कम है. जिले के कुल 154 संक्रमितों में से 128 मामले प्रवासियों के हैं. सबसे ज्यादा मामले भी जिले के उन्हीं ब्लॉक में हैं, जहां प्रवासी लौटे हैं.
पढ़ें:कोरोना महामारी के कारण भारत में 7400 से अधिक की मौत
ज्यादातर पॉजिटिव व्यक्ति महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली से लौटे हैं. हाल ही में मुंबई से लौटे चूरू के पूर्व विधायक के परिवार के सदस्य भी कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं. यानी कि जिले में अभी प्रवासी कोरोना संक्रमण को लेकर खतरा बने हुए हैं. अभी भी जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों का आना जारी है. लेकिन जिले में लौटे प्रवासियों की स्क्रीनिंग के बाद संदिग्धों को प्रशासन ने संस्थागत या होम क्वॉरेंटाइन कर दिया. इसलिए संक्रमण बड़ी संख्या में नहीं फैल रहा है. जिले में अधिकतर लोगों ने क्वॉरेंटाइन का पालन भी किया है.