चूरू. जिला मुख्यालय पर शनिवार को वार्ड संख्या 41 में पाए गए दिव्यांग युवक में कोरोना के लक्षण के बाद रविवार को उसके माता-पिता की भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद से ही चिकित्सा विभाग की टीमें और जिला प्रसाशन अलर्ट मोड पर हैं. वहीं युवक की हिस्ट्री का खुलासा नहीं होना चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की माने तो अभी तक यह नहीं पता लग पाया है कि युवक कोरोना पॉजिटिव कैसे हुआ.
वहीं युवक के बाद उसके माता-पिता का कोरोना पॉजिटिव मिलना संक्रमण के बढ़ते खतरे की ओर इशारा कर रहे हैं. चिकित्सा विभाग की टीमों ने सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए युवक के परिजनों के सेम्पल लिए और बीकानेर जांच के लिए भिजवाए. सोमवार को कुल 13 सेम्पल लिए गए. वहीं पहले के 54 सेम्पल की रिपोर्ट देर रात तक आने की संभावना जताई जा रही है.
24 घंटे में 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, इलाका हुआ सील...