राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव दिव्यांग की हिस्ट्री पता नहीं चलने पर बढ़ी चिंता, 54 की रिपोर्ट का इंतजार - चूरू में कोरोना वायरस का मामला

चूरू के वार्ड संख्या 41 में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए दिव्यांग युवक की हिस्ट्री का खुलासा नहीं होना चिकित्सा विभाग और जिला प्रसाशन के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. वहीं युवक में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रविवार को उसके माता-पिता में भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सोमवार को चिकित्सा विभाग की टीमों ने चूरू शहर से 13 सैम्पल लिए और जांच के लिए भेजे हैं. वहीं 54 सैम्पल पहले भेजे गए थे, जिनकी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है.

churu news, corona positive, corona virus
कोरोना पॉजिटिव दिव्यांग युवक की हिस्ट्री पता नहीं चलने पर बढ़ी चिंता

By

Published : Apr 14, 2020, 8:23 AM IST

चूरू. जिला मुख्यालय पर शनिवार को वार्ड संख्या 41 में पाए गए दिव्यांग युवक में कोरोना के लक्षण के बाद रविवार को उसके माता-पिता की भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद से ही चिकित्सा विभाग की टीमें और जिला प्रसाशन अलर्ट मोड पर हैं. वहीं युवक की हिस्ट्री का खुलासा नहीं होना चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की माने तो अभी तक यह नहीं पता लग पाया है कि युवक कोरोना पॉजिटिव कैसे हुआ.

वहीं युवक के बाद उसके माता-पिता का कोरोना पॉजिटिव मिलना संक्रमण के बढ़ते खतरे की ओर इशारा कर रहे हैं. चिकित्सा विभाग की टीमों ने सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए युवक के परिजनों के सेम्पल लिए और बीकानेर जांच के लिए भिजवाए. सोमवार को कुल 13 सेम्पल लिए गए. वहीं पहले के 54 सेम्पल की रिपोर्ट देर रात तक आने की संभावना जताई जा रही है.

24 घंटे में 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, इलाका हुआ सील...

एक ही घर के तीन सदस्यों के 24 घन्टे में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होते ही सोमवार को पूरे इलाके को बैरिकेड से सील कर दिया गया है. शहर के वार्ड संख्या 40 और 41 को सील किया गया है और बाकायदा सील हुए वार्डों का प्रभारी नियुक्त किया गया है. सील हुए वार्ड का प्रभारी लोहिया कॉलेज के प्रोफेसर एमएम शेख को नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें-कोटा: घरों में थूकने वाली महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ जारी

इस दौरान सील क्षेत्र में कर्फ्यू की संपूर्ण पालना प्रभारी द्वारा करवाई जाएगी और वार्ड में रहने वाले लोगों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी. साथ ही प्रभारी की ओर से हर रोज सुबह 10 बजे और शाम 6 बजे एसडीम को रिपोर्ट देनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details