चूरू.जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच अब जिला प्रसाशन अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है. अधिक संक्रमित आने वाले इलाकों को प्रशासन की ओर से माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर उन्हें सील किया जा रहा है. इसके साथ ही शहर के मुख्य रास्तों पर पुलिस नाके लगाए गए हैं जो बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कारवाई कर रहे हैं.
साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करवा रहे हैं. इसके तहत मंगलवार को चूरू के दो वार्ड और सरदारशहर की एक कॉलोनी और तारानगर की ढाणी मोतीसिंह और ग्राम रोजाणी और सुजानगढ़ के वार्ड 29 और राजगढ़ तहसील के ग्राम राघा बड़ी को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.
जिला कलेक्टर ने बताया कि घोषित किए गए कंटेनमेंट जोन में कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के घरों से बाहर नहीं निकल सकता