तारानगर (चूरू).विश्वव्यापी महामारी में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे और इस कोरोना को हराने के लिये मैदान में योद्धा के रूप में खड़े चिकित्सकों और पुलिस प्रशासन का बिसायती मोहल्ले में पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोहम्मद तैयब, पालिका उपाध्यक्ष अयुब पटवा के नेतृत्व में मोहल्लेवासियों ने अम्बेडकर सर्किल से लेकर पूरे बिसायती मोहल्ले में जनता ने छत से और सड़क पर फिजिकल डिस्टेंस बनाकर पुष्प वर्षा की.
इस अवसर पर थानाधिकारी राधेश्याम थालौड़ और चिकित्सक डॉ. देवीलाल जोशी ने अपनी टीम के साथ उक्त बिसायती मोहल्ले में आकर लोगों का अभिनन्दन स्वीकार किया. इस अवसर पर फिजिकल डिस्टेंस बनाते हुए यासीन हिसारिया, अलबेला खान, साबीर, जुल्फीकार हिसारिया, सद्दाम पटवा, ईमाम जाफर, एडवोकेट साजीद, रासीदखान सहित मोहल्लेवासी उपस्थित थे.