राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: तारानगर में कोरोना योद्धाओं का फूलों से स्वागत - corona virus news

देश में फैले कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हमारे समाज के कुछ अहम लोग अपनी भूमिका बखूबी निभा रहें हैं. जिनमें हमारे डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी दिन रात लोगों की सहायता करने में लगे हुए हैं. ऐसे में इनका सम्मान करने के लिए चूरू के तारानगर में सड़कों और अपने घरों की छतों से लोगों ने पुष्प वर्षा की.

churu news, कोरोना वारियर्स
तारानगर में कोरोना योद्धाओं का फूलों से हुआ स्वागत

By

Published : Apr 20, 2020, 4:40 PM IST

तारानगर (चूरू).विश्वव्यापी महामारी में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे और इस कोरोना को हराने के लिये मैदान में योद्धा के रूप में खड़े चिकित्सकों और पुलिस प्रशासन का बिसायती मोहल्ले में पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोहम्मद तैयब, पालिका उपाध्यक्ष अयुब पटवा के नेतृत्व में मोहल्लेवासियों ने अम्बेडकर सर्किल से लेकर पूरे बिसायती मोहल्ले में जनता ने छत से और सड़क पर फिजिकल डिस्टेंस बनाकर पुष्प वर्षा की.

तारानगर में कोरोना योद्धाओं का फूलों से हुआ स्वागत

इस अवसर पर थानाधिकारी राधेश्याम थालौड़ और चिकित्सक डॉ. देवीलाल जोशी ने अपनी टीम के साथ उक्त बिसायती मोहल्ले में आकर लोगों का अभिनन्दन स्वीकार किया. इस अवसर पर फिजिकल डिस्टेंस बनाते हुए यासीन हिसारिया, अलबेला खान, साबीर, जुल्फीकार हिसारिया, सद्दाम पटवा, ईमाम जाफर, एडवोकेट साजीद, रासीदखान सहित मोहल्लेवासी उपस्थित थे.

पढ़ें-उपेनता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने नहीं रखा सोशल डिस्टेंस का ध्यान, उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां

इस दौरान मोहम्मद तैयब और अयुब पटवा ने बताया कि कोरोना रूपी महामारी में पुलिस प्रशासन, चिकित्सा और पालिका सफाई कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोना महामारी को हराने के लिये अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. अयुब पटवा ने बताया कि मैं आम जनता से अपील करता हूं कि राज्य और केन्द्र सरकार की ओर से समय समय पर जारी निर्देशों का पालन करने से ही हम सब इस कोरोना को हरा पायेगें. थानाधिकारी राधेश्याम थालौड़ ने इस अवसर पर आम जनता को घर पर रहने और दूरी बनाएं रखने की हिदायत देते हुए कहा कि मास्क, सैनिटाईजर का उपयोग करते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details