चूरू/उदयपुर. प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा तो अन्य जिलों में नए केसज दर्ज किए जा रहे हैं. हाल ही चूरू में कुल 50 कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इनमें से 12 स्टूडेंट हैं. वहीं उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान के 6 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
चूरू में शनिवार को 50 जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिसमें 12 मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट हैं. सभी पॉजिटिव स्टूडेंट को आइसोलेट करवा दिया गया है और मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के दो फ्लोर को सीज कर दिया गया है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ महेश मोहन पुकार ने बताया कि शुक्रवार को 1655 लोगों के जिले में सैंपल लिए गए थे, जिसमें से शनिवार को 50 जनों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
प्राचार्य ने बताया की सैम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश मिलने के बाद शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के 400 स्टूडेंट्स का कोरोना टेस्ट करवाया गया था. उन्होंने बताया कि जो 12 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव आए हैं, उन सभी के वैक्सीन के दोनों डोज लगे हुए हैं. सोमवार से फर्स्ट और सेकंड ईयर के मेडिकल स्टूडेंट के एग्जाम हैं. जिन 12 स्टूडेंट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें आइसोलेट कर एग्जाम करवाए जाएंगे.