चूरू.जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिन-ब-दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले चिंतनीय विषय है. आमजन को कोरोना के कहर से बचाने के लिए और जागरूकता संदेश देने के लिए गुरुवार को जिला प्रसाशन की ओर से कलेक्ट्रेट से इंद्रमणि पार्क तक रैली का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों और एनसीसी, सफाईकर्मी और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन बता दें कि रैली के दौरान हाथों में मास्क की अनिवार्यता और सामाजिक दूरी का पालन करने की नसीहत देती तख्तियां देखी गयी. रैली को जिला कलेक्ट्रेट से जिला कलेक्टर प्रदीप के गावंडे, एसपी परिस देशमुख, सभापति पायल सैनी ने हरी झंडी दिखा रवाना किया. साथ ही इन अधिकारियों ने इंद्रमणि पार्क तक निकाली गई इस रैली में हिस्सा लिया और सड़कों पर बिना मास्क मिलने वाले लोगो को मास्क वितरित किए.
इस दौरान जिला कलेक्टर प्रदीप के गावंडे ने कहा कि महामारी की जबतक वैक्सीन नहीं आती तब तक मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करना ही वैक्सीन है. उन्होंने कहा कि आपकी सावधानी आपको ही नहीं आपके परिजनों को भी इस महामारी से बचाएगी. वहीं एसपी परिस देशमुख ने कहा कि लापरवाही भारी पड़ेगी. यह मुहिम चूरू पुलिस शुरू से चला रही है. उन्होंने कहा कि इसके तहत अब तक हमने लगभग 15 हजार चालान किए हैं.
ये पढ़ें:सरदारशहर पहुंचे मंत्री बीडी कल्ला, अपने विभाग के अधिकारी की वजह से सवालों के घेरे में फंसे
परिक ने बताया कि कोरोना कॉल में पुलिस ने अपनी दोहरी भूमिका निभाई है. जहां लापरवाह लोगों के चालान किए गए, वहीं लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. पुलिस चालान काटने के साथ ही मास्क का भी वितरण कर रही है. नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने कहा कि आमजन में जागरूकता संदेश देने की इसी कड़ी में नगर परिषद की ओर से शहर के मुख्य चौक चौराहों पर 'नो मास्क नो एंट्री' के स्टिकर चिपकाए जा रहे हैं.