राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कर्फ्यू के बीच चूरू में खुली कूलर पंखे की दुकानें, लोगों को मिली राहत - churu news

कर्फ्यू क्षेत्र चूरू और सरदारशहर में जिला कलेक्टर के आदेश के बाद बुधवार को दोपहर 2 से 5 बजे तक कूलर पंखों की दुकानें खुली. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने आमजन के हितों के मद्देनजर धारा 144 में शिथिलता प्रदान करते हुए नगरीय क्षेत्र की सीमाओं में कूलर पंखे की दुकानों को आगामी आदेश तक खोलने के आदेश दिए थे.

चूरू न्यूज, churu news
कर्फ़्यू में तीन घंटे खुली कूलर पंखों की दुकान

By

Published : Apr 29, 2020, 8:41 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय सहित सरदारशहर के नगरीय क्षेत्र में 29वें दिन भी कर्फ़्यू जारी रहा. यहां जिला कलेक्टर संदेश नायक के आदेश के बाद बुधवार को 3 घन्टे कूलर और पंखों की दुकानों को खोला गया.

दोपहर दो से पांच खुली इन दुकानों में गर्मी के तीखे तेवरों को देखते हुए कूलर पंखों की पहले दिन खूब बिक्री हुई तो जिला प्रशासन के आदेश की भी यहां दुकानदारों ने पालना की. शहर की किसी भी कूलर पंखों की दुकान में एक साथ भीड़ नहीं देखी गयी. दुकानदारों ने भी पांच से ज्यादा ग्राहकों को एक साथ इकट्ठा नहीं होने दिया.

कर्फ्यू में तीन घंटे खुली कूलर पंखों की दुकान

पढे़ं-भीलवाड़ा: जिस निजी अस्पताल से हुई थी कोरोना की शुरुआत उसके खिलाफ जांच शुरू

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग का भी ख्याल रखा गया. ग्राहकों के सैनिटाइजर और साबुन से हाथ भी धुलवाए गए. प्रचंड गर्मी के शुरू हुए इस दौर में लॉकडाउन और कर्फ्यू में घरों में बैठे लोगों को कई दिनों से इंतजार था कि कब दुकानें खुले और गर्मी से राहत के लिए इन कूलर पंखों को खरीदा जाए. तीन घंटे खुली कूलर पंखों की इन दुकानों पर खराब पड़े कूलर और पंखों की रिपेयरिंग के सामान की भी खूब बिक्री हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details