सादुलपुर (चूरू). एएसपी भरत राज के जीप चालक कांस्टेबल सुरेश कुमार की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई. जिसके बाद गुरुवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन में शोक की लहर छाई रही. सूचना मिलते ही एसपी भारत राज, डीएसपी और थाना अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई मौके पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार कांस्टेबल सुरेश रात्रि को ड्यूटी करने के बाद सिधमुख मोड़ के पास स्थित अपने मकान पर सोने के लिए चला गया. घर पहुंचते ही उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके थोड़ी ही देर बाद मृत्यु हो गई. हालांकि परिवार के लोगों उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक सुरेश की मौत हो चुकी थी. गुरुवार को सुबह म्रतक कांस्टेबल का पोस्टमार्टम करवाया गया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस अधिकारियों और जवानों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.