चूरू. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में अब तक धरना प्रदर्शन और ट्रैक्टर रैली के आयोजन की तस्वीरें लगभग सभी जगहों से सामने आई, लेकिन चूरू में आने वाली 14 फरवरी को दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में और केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चूरू कांग्रेस जिला मुख्यालय पर एक बड़ी ऊंट रैली का आयोजन करने जा रही है. किसानों के समर्थन में निकाली जाने वाली इस ऊंट रैली के आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में जिला मुख्यालय पर कांग्रेसी नेताओं ने बैठक कर चर्चा की.
कांग्रेसी नेता राधेश्याम चोटिया ने बताया कि किसानों के समर्थन में निकाली जा रही ऊंट रैली इंद्रमणि पार्क से जिला कलेक्ट्रेट तक निकाली जाएगी. रैली में जिले के सभी कांग्रेस विधायक और विधानसभा चुनावों में रहे विधायक प्रत्याशी और लोकसभा चुनावों में रहे प्रत्याशी शामिल होंगे. जो रैली के बाद सभा को सम्बोधित करेंगे.