चूरू.निकाय चुनाव तारीख की घोषणा के साथ ही चूरू में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने प्रत्याशियों के चयन की कवायद शुरू कर दी है. वहीं टिकट चाहने वाले प्रत्याशियों ने भी पार्टी कार्यालय और बड़े नेताओं से मिलने का दौर शुरू कर दिया है.
प्रत्याशी चयन के लिए जिला मुख्यालय के जैन गेस्ट हाउस में बुधवार को कांग्रेस की एक बैठक आयोजित हुई. पूर्व सांसद और जिला कांग्रेस के प्रभारी शंकर पन्नू ने इस बैठक में नगर परिषद चूरू से पार्षद की टिकट चाहने वाले कार्यकर्ताओं से आवेदन लिए.
यह भी पढ़ें-चूरू में युवक ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन, गंभीर हालत में बीकानेर रेफर
पहले प्रभारी पन्नू ने कार्यकर्ताओं की सामूहिक बैठक लेकर पार्टी को जिताने की अपील की. इसके बाद गेस्ट हाऊस में ही एक बंद कमरे में अलग-अलग आवेदन लिए. इस दौरान कांग्रेस से चूरू लोकसभा प्रत्याशी रहे रफीक मंडेलिया एवं जिलाध्यक्ष पवन पुजारी भी मौजूद रहे.