राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया की जान को खतरा, मिली Z श्रेणी की सुरक्षा - Churu Latest News

सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया की जान को खतरा है, ऐसी जानकारी सामने आई है. जिसके बाद एसपी तेजस्विनी गौतम ने विधायक को Z श्रेणी सुरक्षा देने के आदेश दिए हैं. साथ ही उनके पति को भी 2 पीएसओ की सुरक्षा प्रदान करने के आदेश दिए गए हैं.

MLA gets Z category security,  MLA Krishna Poonia
विधायक कृष्णा पूनिया की जान को खतरा

By

Published : Jul 4, 2020, 5:32 PM IST

चूरू. जिले की सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया की जान को खतरा है. ऐसी जानकारी सामने आने के बाद विधायक को Z श्रेणी सुरक्षा प्रदान करने के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि विधायक कृष्णा पूनिया और उनके पति को यह सुरक्षा दी गई है. सीआईडी सुरक्षा और उप महा निरीक्षक पुलिस के पत्र के बाद एसपी तेजस्विनी गौतम ने आदेश जारी करते हुए Z श्रेणी सुरक्षा विधायक पूनिया को दी हैं.

विधायक कृष्णा पूनिया की जान को खतरा

हालांकि, अभी विधायक पूनिया की जान को खतरा किससे है और क्या किसी ने धमकी दी इन सब बातों का खुलासा नहीं हुआ है. गौरतलब है विधायक कृष्णा पूनिया का नाम हाल ही में सादुलपुर थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की मौत के बाद भी चर्चाओं में रहा था. थानाधिकारी की मौत के बाद कुछ व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट वायरल हुए थे और इस मामले में सादुलपुर विधायक का नाम खूब चर्चाओं में रहा था.

पढ़ें-टोंक : कोर्ट परिसर में गार्ड ने लगाई फांसी, कारणों का खुलासा नहीं

वहीं, इसके बाद विधायक पूनिया का पुलिसकर्मी से बात करते हुए एख कथित ऑडियो भी खूब वायरल हुआ था. वहीं, अभी सादुलपुर विधायक पूनिया को किसने धमकी दी या किन परिस्थितियों में यह विधायक को Z श्रेणी सुरक्षा प्रदान की गई है, इन बातों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

जारी आदेश के अनुसार सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया के निवास स्थान पर 2+8 का सशस्त्र सुरक्षा गार्ड का जाप्ता, राउण्ड द क्लॉक 6 पीएसओ का जाप्ता, आर्म्ड एस्कॉर्ट हेतु 12 का जाप्ता, वार्चस ड्यूटी में 2 गार्ड का जाप्ता और ट्रेंड ड्राइवर के आदेश दिए गए हैं. साथ ही विधायक पूनिया के पति को भी 2 पीएसओ की सुरक्षा प्रदान करने के आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details