राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने उपलब्धियां गिनाईं कम...खुद पर लगे आरोपों पर सफाई ज्यादा दी

प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल पूर्ण होने और चूरू नगर परिषद के एक साल के कार्यकाल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. लेकिन कांग्रेस नेताओं ने उपलब्धियां बताने से ज्यादा भाजपा नेताओं द्वारा लगाए आरोपों पर सफाई दी.

Churu Municipal Council Chairman Payal Saini, Churu Congress Rafiq Mandalia cleaning, Rafiq Mandalia BJP charge, Rafiq Mandalia BJP charge, Churu Congress leader Rafiq Mandalia charges
कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया और सभापति पायल सैनी

By

Published : Dec 20, 2020, 9:24 PM IST

चूरू. जिले में रविवार को कांग्रेस सरकार के दो साल का कार्यकाल पूर्ण होने और चूरू नगर परिषद के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर जिला मुख्यालय की दादाबाड़ी में कांग्रेस की और से एक जनसभा का आयोजन किया गया. समारोह में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावो में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे लोगों का भी साफा और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया.

कांग्रेस नेताओं ने उपलब्धियां कम गिनाई, सफाई ज्यादा दी

कार्यक्रम का आयोजन तो प्रदेश की गहलोत सरकार के दो साल पूर्ण होने पर उपलब्धियां बताने का था लेकिन चूरू कांग्रेस के नेताओं ने एक दिन पहले भाजपा नेताओं द्वारा चूरू नगर परिषद और रफीक मंडेलिया पर प्रेस वार्ता कर दलाली करने और प्रधान का पद देने की एवज में कांग्रेस नेताओं द्वारा एक करोड़ रुपए मांगने के जो आरोप लगाए थे, मंडेलिया उन आरोपों के जवाब देने लगे. मंच से कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया और चूरू नगर परिषद सभापति ने राजेन्द्र राठौड़ और निवर्तमान जिला प्रमुख पर चूरू में शराब माफिया और भूमाफियों को पनपाने के आरोप लगा दिए.

पढ़ें-चूरू: चाड़वास सरपंच कांता देवी गोदारा ने लगाया अनदेखी का आरोप, CM को लिखा पत्र

रफीक मंडेलिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि रफीक मंडेलिया देता है कभी लेता नहीं. उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी का नहीं जनता का सर्टिफीकेट चाहिए. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों पर मंडेलिया ने कहा कि जब भी मुख्यमंत्री कहेंगे वे किसानों के समर्थन में बॉर्डर पर दल बल के साथ चले जायेंगे.

सभापति पायल सैनी (बीच में) एवं कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया

पढ़ें -चूरू पंचायत समिति प्रधान ने कांग्रेसी नेता पर लगाया वसूली के आरोप

सभापति पायल सैनी ने निर्वतमान जिला प्रमुख हरलाल सहारण पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग फर्जी डिग्री के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं वो क्या आरोप लगाएंगे. सभापति पायल सैनी ने कहा कि जब उन्होंने चूरू नगर परिषद सभापति की कुर्सी संभाली तो चूरू नगर परिषद कर्ज में डूबी हुई थी. उन्होंने कहा कि नगर परिषद की कुर्सी पर उन्हें विरासत में करोड़ों का कर्ज मिला. उन्होंने कहा कि पूर्व के भाजपा बोर्ड द्वारा शहर के अल्पसंख्यक वार्डों को इग्नोर किया गया. विकास कार्यों में भी पिछले बोर्ड ने भेदभाव किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details