राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कई दावेदारों को पछाड़ मंडेलिया ने मारी बाजी... - रफीक मंडेलिया

चूरू लोकसभा सीट से कांग्रेस ने रफीक मंडेलिया को मैदान में उतारा है. कई दावेदार होने के बावजूद भी कांग्रेस ने मंडेलिया पर भरोसा जताया है.

चूरू से रफीक मंडेलिया को कांग्रेस ने दिया टिकट

By

Published : Mar 29, 2019, 3:58 PM IST

चूरू.कांग्रेस ने पूर्व विधायक रफीक मंडेलिया को चूरू से मैदान में उतारा है. इससे पहले भी मंडेलिया 2009 में कांग्रेस की टिकट से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. उस समय मंडेलिया वर्तमान सांसद राहुल कास्वां के पिता रामसिंह कास्वां से करीब 13000 वोटों से चुनाव हार गए थे. पिछले कई दिनों से कांग्रेस की टिकट को लेकर पार्टी में रस्साकशी चल रही थी. अब तक रफीक मंडेलिया के बेटे इरशाद मंडेलिया का टिकट फाइनल मानजा रहा था. लेकिन अंतिम समय में कांग्रेस ने रफीक मंडेलिया का टिकट फाइनल किया.

रफीक मंडेलिया के अलावा चूरू लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कई दावेदार थे.इनमें से राज्यसभा के पूर्व सदस्य नरेंद्र बुडानिया, सरदार शहर विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा के पुत्र अनिल शर्मा, सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया और चूरू के पूर्व सांसद मोहर सिंह राठौड़ के बेटे जय सिंह राठौड़ का नाम चल रहा था.लेकिन आखिरी समय में पार्टी ने मंडेलिया की टिकट फाइनल कर दी.

मंडेलिया को टिकट देने कई कारण रहे हैं, हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कुछ ही वोटों से हार ने के बाद भी कांग्रेस को चूरू में अच्छी बढ़त दिलाई थी. इसके साथ ही एससी-एसटी राजपूत और मूल कांग्रेस के वोट मंडेलिया के पक्ष में रहने के आसार है. साथ ही मुस्लिम मतदाताओं का भी साथ मिलेगा. इसी तरह 2009 में लोकसभा के चुनाव में भी मंडेलिया रामसिंह कास्वां से महज 12000 वोटों से चुनाव हार गए थे.उनको लोकसभा चुनाव लड़ने का अनुभव भी है.मुस्लिम वर्ग से आने के कारण और आर्थिक रूप से मजबूत होने के कारण भी इन को टिकट मिलने का एक कारण है. इसके साथ इनके पिता हाजी मकबूल मंडेलिया चूरू विधानसभा से विधायक रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details