राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीएसपी देवेंद्र सिंह ने की थी आतंकी अफजल गुरु की मददः कांग्रेस महासचिव

चूरू में गुरुवार को समाजवादी नेता बालाजी शास्त्री के निधन पर उनके घर श्रद्धांजलि देने आए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश ने कहा कि डीएसपी देवेंद्र सिंह आतंकी अफजल गुरु की मदद करता था.

By

Published : Jan 16, 2020, 8:49 PM IST

चूरू न्यूज, कांग्रेस महासचिव, डीएसपी देवेंद्र सिंह, churu news, congress General Secretary, dsp devendra singh
कांग्रेस महासचिव ने कहा डीएसपी देवेंद्र सिंह ने की थी अफजल गुरू की मदद

चूरू. समाजवादी नेता बालाजी शास्त्री के निधन पर उनके घर श्रद्धांजलि देने चूरू आए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश ने हाल ही में गिरफ्तार किए गए जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी देवेंद्र सिंह के मामले की जांच करने की मांग की है.

कांग्रेस महासचिव ने कहा डीएसपी देवेंद्र सिंह ने की थी अफजल गुरू की मदद

बता दें, कि मोहन प्रकाश ने कहा कि संसद पर हमला, पुलवामा हमला और देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी का लिंक है. मोहन प्रकाश ने कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान या बात कही. इस मामले मोहन प्रकाश ने कहा कि अफजल गुरु ने चिठ्ठी लिखकर बताया था कि मकान और गाड़ी किराए पर दिलाने में डीएसपी देवेंद्र सिंह ने मदद की थी. उसके बाद भी देवेंद्र सिंह को पुरस्कार दिए जाते रहे. उससे उगलवाना चाहिए इससे साजिशों की पोल अपने आप खुल जाएगी.

पढ़ेंः'प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया से मुख्यमंत्री को मिले नोटिस के बाद बना एक और कीर्तिमान'

जांच होनी चाहिए आतंकवादी दिल्ली क्यों आ रहे थे...

मोहन प्रकाश ने कहा कि दिल्ली में चुनाव है. जांच होनी चाहिए कि वे दिल्ली क्यों आ रहे थे. पुलवामा हमले के समय भी देवेंद्र सिंह की पोस्टिंग पुलवामा में ही थी. इतने संगीन आरोप होने के बाद भी सरकार ने जांच क्यों नहीं की. संसद पर हमले, पुलवामा आतंकी हमले के समय भी भाजपा की ही सरकार थी.

कांग्रेस कार्यालय में स्वागत...

चूरू में मंडेलिया हाउस स्थित कांग्रेस कार्यालय में पहुंचने पर मोहन प्रकाश का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस मौके पर नगर परिषद की सभापति पायल सैनी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रियाजत खान सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details