चूरू. समाजवादी नेता बालाजी शास्त्री के निधन पर उनके घर श्रद्धांजलि देने चूरू आए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश ने हाल ही में गिरफ्तार किए गए जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी देवेंद्र सिंह के मामले की जांच करने की मांग की है.
बता दें, कि मोहन प्रकाश ने कहा कि संसद पर हमला, पुलवामा हमला और देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी का लिंक है. मोहन प्रकाश ने कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान या बात कही. इस मामले मोहन प्रकाश ने कहा कि अफजल गुरु ने चिठ्ठी लिखकर बताया था कि मकान और गाड़ी किराए पर दिलाने में डीएसपी देवेंद्र सिंह ने मदद की थी. उसके बाद भी देवेंद्र सिंह को पुरस्कार दिए जाते रहे. उससे उगलवाना चाहिए इससे साजिशों की पोल अपने आप खुल जाएगी.
पढ़ेंः'प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया से मुख्यमंत्री को मिले नोटिस के बाद बना एक और कीर्तिमान'