चूरू. जिले की सबसे छोटी नगर पालिका में कांग्रेस को सबसे बड़ी हार मिली है. रविवार को आए रतननगर नगर पालिका के चुनाव परिणामों ने यहां सबको चौका दिया. यहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया और पालिका के 20 वार्डों में से 11 वार्डों में कमल खिल गया.
वहीं, कांग्रेस को महज 6 वार्डों में ही संतो ष करना पड़ा और तीन वार्डों में निर्दलीयों ने बाजी मारी है. भाजपा के पक्ष में आए बहुमत के बाद भाजपाइयों में उत्साह और जोश देखा गया और आतिशबाजी कर और गुलाल उड़ा कार्यकर्ताओ ने अपनी जीत की इस खुशी का इजहार किया.
चूरू जिले की सबसे छोटी नगर पालिका में कांग्रेस की हार पढ़ें-चूरूः नगर परिषद टीम ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश
रतननगर नगर पालिका के चुनाव परिणामो को लेकर यहां कांग्रेसी खेमा आश्वस्त था कि यहां फिर से कांग्रेस का बोर्ड बनेगा लेकिन कांग्रेसी नेताओं की सारी उम्मीदो पर यहां मतदाताओं ने पानी फेर दिया और भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान किया. जिसका नतीजा यह रहा कि यहां अब भाजपा बोर्ड बनाने की तैयारी कर रही है तो रतननगर के 20 वार्डों की मतगणना रतननगर की ही राजकीय बृजलाल बुधिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में हुई. सीओ सिटी ममता सारस्वत के नेतृत्व में यहां रतननगर दूधवाखारा और चूरू कोतवाली सहित पुलिस लाइन से आए अतिरिक्त पुलिस जाब्ते ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली.