राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ पंचायत राज चुनाव को लेकर कांग्रेस ने फूंका बिगुल, चुनावी रणनीति बनाने पर हुई चर्चा - Chittorgarh news

चित्तौड़गढ़ में चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही राजनीतिक दलों की कवायद तेज हो गई है. भाजपा पहले ही कार्यकर्ताओं का मन टटोलने में लगी है. ऐसे में कांग्रेस ने भी चुनाव को लेकर रणनीति तेज कर दी है. इसी के तहत चित्तौड़गढ़ विधानसभा में ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ, जिसमें चुनावों पर चर्चा की गई.

Chittorgarh news, चित्तौड़गढ़ पंचायत राज चुनाव, rajasthan news, पंचायत राज चुनाव, रणनीति बनाने पर हुई चर्चा, कांग्रेस ने फूंका बिगुल
चुनावी रणनीति पर चर्चा

By

Published : Jan 6, 2020, 8:52 PM IST

चित्तौड़गढ़.पंचायत राज चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के साथ हो दोनों राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है. जिले में महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित एक निजी वाटिका में कांग्रेस ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें आगामी पंचायत राज चुनाव को लेकर रणनीति बनाने और चुनाव में विजयश्री अर्जित करने पर चर्चा की गई.

पंचायत राज चुनाव को लेकर कांग्रेस ने फूंका बिगुल

इस दौरान वक्ताओं ने नगर निकाय चुनावों की तरह पंचायत राज चुनाव में भी परचम लहराने के लिए मेहनत करने का आव्हान किया है. सम्मेलन के दौरान नगर निकाय चुनाव में चित्तौड़गढ़ नगर परिषद में विजयी रहने वाले कांग्रेस के पार्षदों के अलावा नगर परिषद सभापति और उप सभापति को भी सम्मानित किया गया है.

पढ़ेंः पायलट के बयान से पता लगता है, कि गहलोत और उनके बीच कितनी दुश्मनी : हनुमान बेनीवाल

सम्मेलन को कांग्रेस जिलाध्यक्ष मांगीलाल धाकड़, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष करण सिंह सांखला, पूर्व उपजिला प्रमुख जनकसिंह बस्सी, दिग्विजय सिंह ओछड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोकचंद जाट, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा आदि ने संबोधित किया. वहीं इस दौरान सम्मेलन में ग्रामीण क्षेत्र से आए जनप्रतिनिधि, जिला परिषद, पंचायत समिति और सरपंच पदों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details