राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरदारशहर: मौसमी बीमारियों के चलते अस्पताल में लगी भीड़ - मौसमी बीमारी का प्रकोप

सरदारशहर में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव के चलते मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है. तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. ऐसे में लोग बदलते मौसम की चपेट में आकर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. अस्पतालों में बड़ी संख्या में वायरल सहित खांसी-जुकाम के रोगी पहुंच रहे हैं.

Seasonal disease, Hospital rush,सरदारशहर न्यूज, सरदारशहर समाचार,Seasonal disease outbreak
मौसमी बीमारियों के चलते अस्पताल में लगी भीड़

By

Published : Dec 15, 2019, 5:40 PM IST

सरदारशहर(चूरू).मौसमी बीमारियों के चलते अस्पतालों में आम दिनों की अपेक्षा रोगियों की संख्या काफी बढ़ी हुई है. सुबह से ही चिकित्सकों को दिखाने के लिए रोगियों की कतार लग जाती है.अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के चलते रोगियों को काफी देर तक अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ता है.

मौसमी बीमारियों के चलते अस्पताल में लगी भीड़

चिकित्सालय में आमतौर पर मरीज उपचार के लिए आते हैं, जबकि पिछले एक हफ्ते में रोगियों की संख्या काफी बढ़ी है. चिकित्सकों के मुताबिक बदलते मौसम का असर बच्चों में ज्यादा रहता है. बड़ों की अपेक्षा वे जल्दी वायरल की चपेट में आ जाते हैं.

पढ़ें:कोटा: अतिक्रमण हटाने के दौरान वृद्ध की मौत, शव को लेकर थाने के सामने धरने पर बैठे विधायक मदन दिलावर और राजावत

अस्पताल में आने वाले रोगियों में बच्चों की संख्या अपेक्षाकृत ज्यादा है. सर्दी-खांसी-जुकाम वायरल से पीडि़त होकर बड़ी संख्या में बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं.चिकित्सालय में चिकित्सकों को दिखाने के साथ ही नि:शुल्क दवा के लिए भी लम्बी कतार देखी जा रही है. वहीं नि:शुल्क जांच के लिए भी बड़ी संख्या में रोगी पहुंच रहे हैं.

अस्पताल प्रभारी डॉ शंकरलाल शर्मा ने बताया, कि मौसम में बदलाव होने के चलते अस्पताल में रोगियों की संख्या बढ़ी है. अस्पताल प्रशासन की ओर से मौसमी बीमारियों को देखते हुए चिकित्सा व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है. अस्पताल प्रशासन हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details