चूरू. शहर की तर्ज पर अब गांवों में भी सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करवाया जाएगा. स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर इस तरह के 330 शौचालयों का निर्माण करवाया जाएगा. इस तरह के शौचालयों के बनने से ऐसे ग्रामीण जिनके घर पर अभी शौचालय की सुविधा नहीं है, वे इस्तेमाल कर सकेंगे.
गांव में सार्वजनिक कार्यक्रमों और अन्य तरह के इवेंट्स के दौरान बाहर से आए व्यक्ति भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. जिले में इस अभियान की शुरुआत 15 जुलाई को हो गई थी. इसी साल 15 सितंबर तक अभियान को पूरा करना है. जिला परिषद को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. जिला परिषद की ओर से ब्लॉक वार टारगेट भी तय कर लिए गए है. इस संबंध में ब्लॉक स्तर पर काम भी शुरू हो गया है.
राजगढ़ में सबसे ज्यादा शौचालयों का होगा निर्माण...