राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः राजकीय विधि महाविद्यालय में कम्यूनिटी कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन

चूरू के राजकीय विधि महाविद्यालय में कॉलेज कम्यूनिटी कनेक्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य करने वाली शख्सियत से स्पीच दिलवाई गई. इस अवसर पर अभिभावकों से कॉलेज के विकास कार्यों के लिए सुझाव भी मांगे गए है.

कम्यूनिटी कनेक्ट कार्यक्रम, अभिभावकों से मांगे सूझाव, राजकीय विधि महाविद्यालय, rajasthan news, churu news
कम्यूनिटी कनेक्ट कार्यक्रम

By

Published : Feb 11, 2020, 11:24 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय के राजकीय विधि महाविद्यालय में मंगलवार को कॉलेज कम्यूनिटी कनेक्ट कार्यक्रम और अभिभावक संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ है. कॉलेज शिक्षा निदेशालय की ओर से अभिभावकों से कॉलेज प्रबंधन का संपर्क और शिक्षा में गुणवत्ता पूर्ण सुधार के मकसद से यह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

कम्यूनिटी कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन

कम्यूनिटी कनेक्ट प्रोग्राम के तहत विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लिए काम करने वाले व्यक्तियों से स्पीच दिलवाई जाती है. ताकि विद्यार्थी समाज से जुड़ सके और सामाजिक जीवन से रूबरू हो सके. विधि महाविद्यालय में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ साहित्यकार भंवर सिंह सामौर रहे. इस मौके पर प्राचार्य डॉ. एसके सैनी ने आभार व्यक्त किया है.

पढ़ेंःदिल्ली चुनाव परिणाम पर बोले सतीश पूनिया, कहा- कांग्रेस नेता दूसरों की हार पर खुद का सुकून देख रहे हैं जबकि उन्हें मातम मनाना चाहिए

अभिभावकों से मांगे गए सूझाव...

अभिभावक संवाद कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रबंधन की ओर से महाविद्यालय में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक विकास कार्यों के लिए सुझाव मांगे गए हैं. अभिभावकों को महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं की से अवगत करवाया गया है.

इस मौके पर कॉलेज के विकास में अभिभावकों से सहयोग की अपील भी की गई. इसी तरह कॉलेज कम्यूनिटी कनेक्ट प्रोग्राम में वरिष्ठ साहित्यकार भंवर सिंह सामौर ने राजस्थानी भाषा के साथ ही व्यवहारिक रूप से जीवन में काम आने वाले कई विषयों पर स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन किया. वहीं इस मौके पर कॉलेज विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details