राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह को किया एपीओ - churu news

चूरू नगर परिषद की आयुक्त अभिलाषा सिंह को एपीओ कर दिया गया है. दो दिन पहले चूरू में जनसुनवाई के दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद्र मीणा को आम लोगों ने जिले के कुछ अधिकारियों के काम नहीं करने को लेकर शिकायत की थी.

Churu Municipal Council news, चूरू खबर

By

Published : Aug 30, 2019, 7:43 PM IST

चूरू. नगर परिषद की आयुक्त अभिलाषा सिंह को एपीओ कर दिया गया है. एपीओ के दौरान आयुक्त अभिलाषा सिंह का मुख्यालय स्वायत शासन विभाग निदेशालय जयपुर रहेगा. अभिलाषा सिंह अधिशासी अधिकारी ग्रेड सेकंड के अधिकारी हैं और नगर परिषद चुरू में आयुक्त के पद पर कार्यरत थी.

नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह को किया एपीओ

स्वायत्त शासन विभाग के अतिरिक्त निदेशक सुनील भाटी की ओर से जारी किए गए इस ऑर्डर में हालांकि एपीओ के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन चार दिन पहले ही चूरू में जनसुनवाई करने आए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद्र मीणा को जिले के कई अधिकारियों की शिकायतें की गई थी. जिनमें नगर परिषद की आयुक्त अभिलाषा सिंह की शिकायत भी की गई थी. शिकायत के दौरान मंत्री मीणा ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बात भी की थी.

मंत्री मीणा से की गई थी शिकायत-
दो दिन पहले चूरू में जनसुनवाई के दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद्र मीणा को आम लोगों ने जिले के कुछ अधिकारियों की काम नहीं करने को लेकर शिकायत की गई थी. उस समय मंत्री मीणा ने एक शिक्षिका के स्कूल में नहीं आने की शिकायत पर जहां डीईओ को कड़े निर्देश दिए थे, वहीं कई अधिकारियों के खिलाफ भी एक्शन लेने के मूड में थे. हालांकि उस समय मीणा ने यह स्पष्ट नहीं किया था कि किन अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेंगे.

पढ़ें: अनुच्छेद 370 हटने से सबसे ज्यादा नुकसान कश्मीरी पंडितों को...मानवेंद्र सिंह तो यही कह रहे हैं

बता दें कि इससे पहले जिला रोजगार अधिकारी को भी एपीओ किया जा चुका है. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा को जनसुनवाई के दौरान जिला रोजगार अधिकारी राकेश कुमार की भी शिकायत की गई थी. जिसके बाद में दो दिन पहले ही राकेश कुमार को एपीओ कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details