चूरू. नगर परिषद में सोमवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां सभापति पायल सैनी और आयुक्त अभिलाषा सिंह के बीच चल रही खींचतान उस वक्त खुलकर सामने आ (Commissioner Abhilasha Singh clashes with city council chairman) गयी. जब आयुक्त अभिलाषा सिंह अपने तबादले पर कोर्ट से स्टे लेकर नगर परिषद पहुंची. अभिलाषा सिंह के नगर परिषद पहुंचने के बाद एक पद के लिए दो आयुक्त हो गए.
अभिलाषा सिंह और दिलीप पुनिया. जिसके बाद पहले तो सभापति की आयुक्त के चैम्बर में अभिलाषा सिंह से जोरदार नोक झोंक हुई और उसके बाद सभापति की अगुवाई में कांग्रेसी पार्षद आयुक्त अभिलाषा सिंह का विरोध करने लगे और कांग्रेसी पार्षद नगर परिषद के दोनों गेट के ताला जड़ आयुक्त के चैम्बर के बाहर धरने पर बैठ नारेबाजी करने लगे. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली और सदर थाना पुलिस ने भीड़ से समझाइश कर मामले को शांत करने का प्रयास किया. नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने कहा आयुक्त अभिलाषा सिंह अपने साथ हिस्ट्रीशीटर लेकर पहुंची है और पार्षदो की मांग पर राज्य सरकार ने आयुक्त अभिलाषा सिंह का तबादला किया था.