राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Churu City Council : चूरू नगर परिषद में हाई वोल्टेज ड्रामा, पद एक आयुक्त दो,RAC तैनात - ETV bharat Rajasthan news

चूरू जिले के नगर परिषद में सभापति पायल सैनी और आयुक्त अभिलाषा सिंह के बीच चल रही रार खुल कर समाने आ (Commissioner Abhilasha Singh clashes with city council chairman) गई, सोमवार को अभिशाषा सिंह अपने तबादले पर कोर्ट से स्टे लेकर नगर परिषद पहुंची. उनके नगर परिषद पहुंचने पर एक पद के लिए दो आयुक्त हो गए. जिसके बाद सभापति की आयुक्त से आयुक्त चैंबर में जमकर नोकझोक हुई.

Commissioner Abhilasha Singh clashes with city council chairman
चूरू नगर परिषद

By

Published : May 30, 2022, 4:03 PM IST

चूरू. नगर परिषद में सोमवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां सभापति पायल सैनी और आयुक्त अभिलाषा सिंह के बीच चल रही खींचतान उस वक्त खुलकर सामने आ (Commissioner Abhilasha Singh clashes with city council chairman) गयी. जब आयुक्त अभिलाषा सिंह अपने तबादले पर कोर्ट से स्टे लेकर नगर परिषद पहुंची. अभिलाषा सिंह के नगर परिषद पहुंचने के बाद एक पद के लिए दो आयुक्त हो गए.

अभिलाषा सिंह और दिलीप पुनिया. जिसके बाद पहले तो सभापति की आयुक्त के चैम्बर में अभिलाषा सिंह से जोरदार नोक झोंक हुई और उसके बाद सभापति की अगुवाई में कांग्रेसी पार्षद आयुक्त अभिलाषा सिंह का विरोध करने लगे और कांग्रेसी पार्षद नगर परिषद के दोनों गेट के ताला जड़ आयुक्त के चैम्बर के बाहर धरने पर बैठ नारेबाजी करने लगे. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली और सदर थाना पुलिस ने भीड़ से समझाइश कर मामले को शांत करने का प्रयास किया. नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने कहा आयुक्त अभिलाषा सिंह अपने साथ हिस्ट्रीशीटर लेकर पहुंची है और पार्षदो की मांग पर राज्य सरकार ने आयुक्त अभिलाषा सिंह का तबादला किया था.

पढ़े:प्रतापगढ़ नगर परिषद सभापति ने कहा, 'मैं भाजपा की', जिलाध्यक्ष बोले-वे अभी पार्टी में नहीं

भाजपा आयी अभिलाषा के समर्थन में: सभापति पायल सैनी और कांग्रेसी पार्षदों के विरोध के बाद आयुक्त अभिलाषा के समर्थन में भाजपा के पार्षद और भाजपा पदाधिकारी खुलकर सामने आए और नगर परिषद पहुंच नारेबाजी करने लगे. सभापति और आयुक्त के आमने होने के बाद नगर परिषद में चार थानों का पुलिस जाप्ता, आरएसी को मौके पर तैनात किया गया. जिसके बाद नगर परिषद के चप्पे-चप्पे पर पुलिस और आरएसी के जवान तैनात हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details