राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः मानव तस्करी विरोधी यूनिट टीम और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, बालश्रम करवाते नाबालिग का किया रेस्क्यू

चूरू में मानव तस्करी विरोधी यूनिट टीम और चूरू कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए परचून की दुकान पर बालश्रम करवाते नाबालिग का रेस्क्यू किया. साथ ही टीम ने नाबालिग किशोर का राजकीय भर्तिया अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया.

Anti Human Trafficking Unit Team, बालश्रम करवाते नाबालिग का रेस्क्यू
बालश्रम करवाते नाबालिग का किया रेस्क्यू

By

Published : Jan 22, 2020, 11:15 PM IST

चूरू. मानव तस्करी विरोधी यूनिट की टीम और चूरू कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर के मुख्य बाजार में परचून की दुकान पर बालश्रम करते एक किशोर का रेस्क्यू किया है. टीम ने किशोर का रेस्क्यू कर उसका राजकीय भर्तिया अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करवाने की कार्रवाई की और उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया.

बालश्रम करवाते नाबालिग का किया रेस्क्यू

जहां समिति ने किशोर को परिजनों को सुपुर्द करने के आदेश दिए है. जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के मुख्य बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास मनोज कुमार अग्रवाल की परचून की दुकान पर एक 14 वर्षीय किशोर से बाल श्रम करवाया जा रहा है.

इस पर कोतवाली थाना पुलिस ने मानव तस्करी विरोधी यूनिट की टीम को साथ लेते हुए मौके पर पहुंच पूरी कारवाई को अंजाम दिया और आरोपी दुकानदार मनोज अग्रवाल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कारवाई की.

पढ़ेंः कांस्टेबल भर्ती Update: आयु सीमा में 1 साल की छूट, आवेदन तिथि में भी 15 दिन की बढ़ोतरी

बता दें कि मानव तस्करी विरोधी यूनिट की टीम ने जिले में इससे पहले ऑपरेशन आशा ओर ऑपरेशन मुस्कान और ऑपरेशन खुशी के तहत कई ताबड़तोड़ कार्रवाइयां की थी. जिसके चलते जिले में बालश्रम के मामलों में कमी आई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details