रतनगढ़ (चूरू).जिले के स्थानीय रीको ओद्योगिक क्षेत्र में सोमवार की रात करीब 9 बजे दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक सवार युवक की गंभीर हालत में उपचार के दौरान मौत हो गई. दो की हालत अभी भी नाजूक बनी हुई है
जानकारी के अनुसार रीको अधोगिक क्षेत्र में दोनों बाइक पर तीन लोग सवार थे और आमने सामने भिड़त हो जाने के कारण तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां 30 वर्षीय भजनलाल मेघवाल की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं फिल दो अन्य लोगों का अभी भी गंभीर हालत में उपचार चल रहा है. एक ही हालत ज्यादा खराब होने की वजह से रेफर कर दिया गया है.
चूरू: दो बाइकों के बीच हुई जोरदार टक्कर, हादसे में एक की मौत 2 की हालत गंभीर - Road accident in churu
चूरू जिले के रतनगढ़ स्थानीय रीको ओद्योगिक क्षेत्र में सोमवार की रात करीब 9 बजे दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक सवार युवक की गंभीर हालत में उपचार के दौरान मौत हो गई. दो की हालत अभी भी नाजूक बनी हुई है.
चूरू: बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर शोएब उर्फ बबलू को पुलिस ने दबोचा
चूरूजिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 37 में बुजुर्ग की पीटकर हत्या करने के मामले में सोमवार को कोतवाली पुलिस ने कारवाई करते हुए नामजद आरोपी हिस्ट्रीशीट शोएब उर्फ बबलू उर्फ ब्लुडा को गिरफ्तार कर लिया है. शहर कोतवाल सुभाषचंद्र कच्छावा ने बताया कि एसपी नारायण टोगस और एएसपी यौगेन्द्र फौजदार के निर्देशन में सीओ सिटी ममता सारस्वत के सुपरविजन में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया था जिसके बाद आरोपी को दबोचा गया.