सादुलपुर (चूरू). क्षेत्र के तारानगर पुलिया के पास रविवार को एक सड़क हादसा हुआ. जहां राजस्थान रोडवेज बस और टाटा डंपर में टक्कर हो गई. इस हादसे में रोडवेज बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए. वहीं बस चालक को भी चोटें आई है.
जानकारी के अनुसार तारानगर की ओर से शहर की ओर जा रही राजस्थान रोडवेज की बस एक डंपर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में बस में सवार एक दर्जन यात्रियों को चोटें लगी हैं. सूचना मिलते ही थाना अधिकारी गुरु भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया. जहां सभी घायल उपचाराधीन है.
किशनगढ़ में निर्माणाधीन दीवार गिरी