चूरू. तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लगे कर्फ्यू के दौरान सोमवार को जिला कलेक्टर संदेश नायक ने शहर की सड़कों पर उतर कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया. चूरू शहर के मरकज मस्जिद इलाके में पहुंचे जिला कलेक्टर संदेश नायक ने वहां के आस-पास के वाशिंदों से बातचीत कर फीडबैक लिया. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से दी जा रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं, सैनिटाइजेशन कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
मरकज मस्जिद क्षेत्र पहुंचे जिला कलेक्टर ने वहां के लोगों से बातचीत की और प्रशासन की ओर से किए जा रहे इंतजामो के बारे में पूछा. साथ ही वहां सब्जी बेच रहे ठेले वालों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाए रखने, हाथ बार-बार धोते रहने, ग्राहकों में आपस में पर्याप्त सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए.
बता दें कि कर्फ्यू के दौरान सुबह 7 बजे तक समाचार पत्र वितरण, सुबह 9 बजे तक दूध सप्लाई और दिन में घर घर जाकर सब्जी बेचने वालों को अनुमति दी गई है. इसी प्रकार उपभोक्ता भंडार की ओर से 7 मोबाइल वैन लगाकर घर-घर जाकर सामान बेचा जा रहा है.