चूरू.जिला मुख्यालय पर सोमवार को सुबह से ही बादल छाए रहे. सूरज भी बादलों की ओट में छिपा रहा, जिससे धूप नहीं खिली और मौसम सुहावना हो गया. बादल छाए रहने से दो दिन रही उमस का असर कम हुआ. बादल छाए रहने से जहां गर्मी कम हुई वही ठंडी हवा भी चली. बूंदाबांदी की उम्मीद में बारिश नहीं होने पर बादलों ने निराश किया. सुबह 9 बजे बाद सूर्यदेव बादलों की ओट से बाहर निकले. हालांकि इसके बाद भी धूप के तेवर नरम ही रहे.
बारिश के लिए करना होगा ओर इंतजार
हालांकि रविवार शाम को और सोमवार को सुबह कई बार बारिश के आसार बने. लेकिन, बादलों ने निराश ही किया और बिन बरसे ही चले गए. मौसम विशेषज्ञों की माने तो चूरू के लोगों को अभी अच्छी बारिश के लिए इंतजार करना होगा. हालांकि हवा के साथ बूंदाबांदी और मध्यम बारिश जरूर हो सकती है.