चूरू. जनपद में इस बार मौसम का अलग ही मिजाज देखने को मिल रहा है. जहां मई माह में इस बार भीषण गर्मी ने लोगों को अपने आगे नतमस्तक करवा दिया और गर्मी के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
ऐसे में सोमवार को जिले में जमकर हुई बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. अंचल में 26 और 27 मई को तापमान लगातार 50 डिग्री तक दर्ज किया गया था, तो चार दिनों बाद ही यहां के तापमान में 15 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. मई महीने की अंतिम तारीख को यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया.
वहीं, अगर साल 2020 की पहली जून और साल 2019 की पहली जून की तुलना करें, तो यहां 2019 की पहली जून को तापमान 50.8 डिग्री दर्ज किया गया था. लेकिन इस बार हुई बारिश के बाद यहां तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई.