राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में मौसम का बदला मिजाज, जमकर बरसे मेघ

चूरू जिला मुख्यालय के लोगों को भीषण गर्मी और तपन से राहत मिली है. यहां बदलते मौसम के बाद जून के पहले दिन बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. पिछले साल इसी जून की पहली तारीख को अंचल के लोग आसमान से बरसी आग से झुलस गए थे. तब तापमान 51 डिग्री दर्ज किया गया था, वहीं इस बार यहां के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम का बदला मिजाज, Weather change in churu
चूरू में जमकर बरसे मेघ

By

Published : Jun 1, 2020, 7:24 PM IST

चूरू. जनपद में इस बार मौसम का अलग ही मिजाज देखने को मिल रहा है. जहां मई माह में इस बार भीषण गर्मी ने लोगों को अपने आगे नतमस्तक करवा दिया और गर्मी के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.

चूरू में जमकर बरसे मेघ

ऐसे में सोमवार को जिले में जमकर हुई बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. अंचल में 26 और 27 मई को तापमान लगातार 50 डिग्री तक दर्ज किया गया था, तो चार दिनों बाद ही यहां के तापमान में 15 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. मई महीने की अंतिम तारीख को यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया.

वहीं, अगर साल 2020 की पहली जून और साल 2019 की पहली जून की तुलना करें, तो यहां 2019 की पहली जून को तापमान 50.8 डिग्री दर्ज किया गया था. लेकिन इस बार हुई बारिश के बाद यहां तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई.

पढ़ेंःराजस्थान में 1 जून से पर्यटन स्थल और नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे

निचले इलाकों में भरा पानी

सोमवार को शाम करीब चार बजे शुरू हुआ बारिश का दौर एक घंटा बीत जाने के बाद भी जारी रहा. जिसके बाद शहर के कई निचले इलाकों में पानी भरने की भी सूचना आई. करीब एक घंटे से बरस रहे मेघ के बाद यहां सुभाष चौक, नई सड़क सहित शहर के कई निचले इलाकों में पानी भरने की खबरें आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details