राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तारानगर में ACB की कार्रवाई, 15 हजार की रिश्वत लेते तहसील का लिपिक रंगे हाथ गिरफ्तार - राजस्थान न्यूज

चूरू के तारानगर में तहसील के लिपिक को ACB ने 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी तहसीलदार के नाम पर रिश्वत ले रहा था.

ACB action in Taranagar, तारानगर हिंदी न्यूज
तारानगर तहसील का लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार

By

Published : Jan 26, 2021, 8:21 AM IST

तारानगर (चूरू). ACB ने तारानगर बस स्टैंड पर ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें एसीबी ने 15 हजार की रिश्वत लेते तहसील के लिपिक कमल सैनी को गिरफ्तार किया है. आरोपी लिपिक ने मकान का पट्टा बनाने की एवज में रिश्वत ली थी.

तारानगर तहसील का लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार

चूरू एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक आनंद स्वामी ने बताया कि परिवादी लीलाधर पुत्र केशराराम निवासी महात्मा अपने गांव स्थित कृषि भूमि को आवासीय पट्टा जारी करवाने के लिए आवेदन कर शुल्क तहसील कार्यालय में जमा करवा दिया था. जिस पर आरोपी कमल कुमार सैनी ने मकान का पट्टा बनाने के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन किया था लेकिन उक्त बाबू ने 20 हजार रूपये की मांग रखी. जिसके बाद मामला 15 हजार में तय हुआ. लिपिक ने नए बस स्टैंड पर पैसे देने की बात कही.जिसके बाद एसीबी ने लिपिक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें.ड्रग माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, चार तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब के मामले में 38 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी लिपिक तहसीलदार के नाम से रिश्वत ले रहा था. ऐसे में तहसीलदार की भूमिका भी संदिग्ध है. आनंद स्वामी का कहना है कि एसीबी की टीम जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details