चूरू. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किए जा रहे 'अगस्त क्रांति सप्ताह' के तीसरे दिन मंगलवार को नगर परिषद सभागार में स्वच्छता सेनानियों का सम्मान किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सोकरिया ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने में इन स्वच्छता सेनानियों का बहुत योगदान है.
उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन और कोविड केयर केंद्रों में जहां अधिकतर लोग जाने में हिचकिचाते हैं. वहां इन स्वच्छता सेनानियों ने साफ सफाई करने का जिम्मा लिया. उन्होंने महात्मा गांधी का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने ट्रस्टीशिप का सिद्धांत दिया. जिसके अनुसार हमें समाज के संसाधनों का दुरुपयोग करने का अधिकार नहीं है. हमें उन संसाधनों का उपयोग जनता और समाज के हित के लिए करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की जीवन शैली हम सब के लिए आदर्श हैं. इस दौरान सभापति पायल सैनी ने स्वच्छता सेनानियों के काम की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने कोरोना कॉल में बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि इन कार्मिकों के लिए हम सभी को कृतज्ञ होना चाहिए. बता दें कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक 'अगस्त क्रांति सप्ताह' मनाया जा रहा है.