राजस्थान

rajasthan

चूरू में 'अगस्त क्रांति सप्ताह' के तहत स्वच्छता सेनानियों का सम्मान

By

Published : Aug 11, 2020, 8:28 PM IST

चूरू में आयोजित किए जा रहे 'अगस्त क्रांति सप्ताह' के तीसरे दिन नगर परिषद सभागार में स्वच्छता सेनानियों को सम्मानित किया गया. जिसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने में स्वच्छता सेनानियों का बहुत बड़ा योगदान है.

चूरू न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, churu news
चूरू में स्वच्छता सेनानियों का सम्मान

चूरू. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किए जा रहे 'अगस्त क्रांति सप्ताह' के तीसरे दिन मंगलवार को नगर परिषद सभागार में स्वच्छता सेनानियों का सम्मान किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सोकरिया ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने में इन स्वच्छता सेनानियों का बहुत योगदान है.

उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन और कोविड केयर केंद्रों में जहां अधिकतर लोग जाने में हिचकिचाते हैं. वहां इन स्वच्छता सेनानियों ने साफ सफाई करने का जिम्मा लिया. उन्होंने महात्मा गांधी का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने ट्रस्टीशिप का सिद्धांत दिया. जिसके अनुसार हमें समाज के संसाधनों का दुरुपयोग करने का अधिकार नहीं है. हमें उन संसाधनों का उपयोग जनता और समाज के हित के लिए करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की जीवन शैली हम सब के लिए आदर्श हैं. इस दौरान सभापति पायल सैनी ने स्वच्छता सेनानियों के काम की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने कोरोना कॉल में बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि इन कार्मिकों के लिए हम सभी को कृतज्ञ होना चाहिए. बता दें कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक 'अगस्त क्रांति सप्ताह' मनाया जा रहा है.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में 'अगस्त क्रांति सप्ताह' के दौरान किया गया सफाईकर्मियों का सम्मान

सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हो रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को नगर परिषद के समस्त स्थायी और अस्थाई स्वच्छता सेनानियों को प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया.

करौली में 'अगस्त क्रांति सप्ताह' के तहत 25 सफाईकर्मियों को किया सम्मानित...

जिले में मनाए जा रहे 'अगस्त क्रांति सप्ताह' के तहत तीसरे दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिले को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 25 सफाईकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया. जिसके बाद उनको प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details