चूरू.प्रदेश के कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थी सोमवार से हर दिन 55 मिनट आकाशवाणी पर पढ़ाई कर सकेंगे. पढ़ाई सुबह 11 से 11 बजकर 55 मिनट तक चलेगी. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से शिक्षा विभाग की पहल और मांग पर प्रदेश के सभी 25 आकाशवाणी केंद्रों पर 55 मिनट का नि:शुल्क स्लॉट दिया गया है.
आकाशवाणी पर पढ़ाई करेंगे कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चे वहीं चूरू के विद्यार्थी भी चूरू आकाशवाणी केंद्र 3×2kw/fm 100.7 kHz churu पर पढ़ाई कर सकेंगे. बता दें कि राजस्थान सरकार की ओर से यह नवाचार इसलिए किया गया है कि प्रदेश के कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर इंटरनेट की सुविधा नहीं है. वहां के विद्यार्थी अब आकाशवाणी पर पढ़ाई कर सकेंगे. इस संबंध में प्रसार भारती के साथ शिक्षा विभाग का एक एमओयू भी हुआ है.
शिक्षा मंत्री ने की थी पहल...
प्रदेश के कई भू-भाग ऐसे हैं, जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है. इन जगहों के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई में असुविधा हो रही थी. शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय से प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए आकाशवाणी पर नि:शुल्क स्लॉट की मांग की है. जिसके बाद विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 55 मिनट का नि:शुल्क स्लॉट दिया है.
यह भी पढ़ें-CM ने वीसी के जरिए लिए सांसद विधायकों के सुझाव, वसुंधरा राजे सहित भाजपा विधायक भी जुड़े
अब इस सुविधा का ग्रामीण इलाकों के वे विद्यार्थी लाभ ले सकेंगे, जहां पर इंटरनेट की सुविधा नहीं है. हालांकि फिलहाल इस तरह की सुविधा कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को ही मिल सकेगी. शिक्षा विभाग ने 1 से 5 कक्षा तक के स्टूडेंट्स को इसमें शामिल नहीं किया है. वहीं आकाशवाणी पर पढ़ाई का अधिकतर विद्यार्थियों को लाभ मिले इसको लेकर शिक्षा राज्यमंत्री और शिक्षा विभाग की ओर से इस योजना का काफी प्रचार-प्रसार भी किया गया है.