चूरू. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 6ठीं कक्षा की छात्रा ने विद्यालय में एल्ड्रिन पी लिया. उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया. छात्रा ने किन कारणों से एल्ड्रिन पीया है इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है.
चूरू के निकटवर्ती जिले झुंझुनू के बिसाऊ कस्बे के एक गांव में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 6 कक्षा की छात्राने एल्ड्रिन पी लेने का मामले सामने आया है. 13 वर्षीय छात्रा ने जिस अपने स्कूल में ही एल्ड्रिन का सेवन किया है. स्कूल के अध्यापकों ने छात्रा के परिजनों को सूचना दी जिसके बाद परिजन पहुंचे और उसे पास के विशाल अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे चूरू जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
पढ़ें.राजस्थान में बढ़ रहीं खुदकुशी की वारदातें, वर्ष 2019 की तुलना में 2020 में 8.7 फीसदी बढ़ोतरी...घटनाएं रोकने को एक्सपर्ट्स दे रहे ये सलाह
जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के चिकित्सकों ने छात्रा का गंभीर अवस्था में उपचार कर उसे मातृ एवं शिशु अस्पताल भर्ती किया है. छात्रा ने किस वजह से एल्ड्रिन का सेवन किया अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. बरहाल छात्रा का गंभीर अवस्था में उपचार चल रहा है. छात्रा के पिता विदेश में रहते हैं.
स्कूल में मंचा हड़कंप
छठी कक्षा की छात्रा के एल्ड्रिन पीने की सूचना के बाद विद्यालय के शिक्षकों में हड़कंप मच गया. छात्रा की तबीयत बिगड़ गई. छात्रा की मां ने बताया कि विद्यालय स्टाफ ने उसे सूचित कर बुलाया जहां उससे एक जगह अंगूठा भी लगवाया गया है.