चूरू.तेलियों की बाड़ी के पास बुधवार को पुरानी रंजिश को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में हुई खूनी संघर्ष हो गया. झगड़े में करीब 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं. जबकि एक शख्स की मौत हो गई है.
खूनी संघर्ष के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अस्पताल के बाहर RAC और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस, एएसपी योगेंद्र फौजदार, सीओ सिटी ममता सारस्वत भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली है.
दो पक्षों में खूनी संघर्ष जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर हुई वारदात में वार्ड नंबर 12 के जंग शेरखान और उनके बेटे पर दूसरे पक्ष के लोगों ने चाकू और धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. दोनों पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में करीब 6 से अधिक लोग घायल हो गए. जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां पिता-पुत्र जंगशेर खान और शमशेर खान की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया.
पढ़ें.अलवर के भिवाड़ी में पहाड़ी पर मिला महिला का शव, चेहरा जलने के कारण नहीं हो सकी शिनाख्त
वहीं 56 वर्षीय जंगशेर खान की अस्पताल में उपचार को दौरान मौत हो गई. दोनों पक्षों के समर्थक अस्तपाल के आपातकालीन वार्ड में आमने-सामने हो गए. मौके की गंभीरता और तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अस्पताल में आरएसी जवानों को तैनात किया गया है.