राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: जमीनी विवाद में झगड़ा तेजाबी हमले में बदला, पिता-पुत्र झुलसे - clash over land dispute

चूरू में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई. इस दरमियान एक पक्ष के लोगों ने पहले तो दूसरे पक्ष के लोगों की दुकान पर तोड़फोड़ की. वहीं विरोध करने पर तोड़फोड़ कर रहे लोगों ने पिता-पुत्र पर एसिड अटैक कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है.

तेजाब फेकने का मामला  चूरू जिला मुख्यालय  उस्मानाबाद कॉलोनी  churu news  acid attack in churu  usmanabad colony news  etv bharat news  clash over land dispute  acid attack on father and son
पिता-पुत्र पर तेजाब फेंका

By

Published : Aug 14, 2020, 3:14 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को एसिड अटैक का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां जमीनी विवाद को लेकर अपने ही अपनों के खून के प्यासे हो गए और लाठी, सरियों और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. जमीनी विवाद को लेकर खून के प्यासे हुए आरोपियों ने तेजाबी हमला तक तक दिया, जिसमें उस्मानाबाद कॉलोनी निवासी पिता-पुत्र झुलस गए.

पिता-पुत्र पर तेजाब फेंका

एसिड अटैक में झुलसे पिता-पुत्र को राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां बाबू खान की गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हाई सेंटर के लिए रेफर कर दिया. वहीं 24 साल के जुनैद का जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

यह भी पढ़ेंःबाड़मेर: एसिड अटैक मामले में पीड़ित ने SP से लगई गुहार, जांच अधिकारी बदलने की मांग

हमले में घायल पिता-पुत्र के परिजनों की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने 7 नामजद के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं अस्पताल में भर्ती जुनैद ने बताया कि उनकी पंखा सर्किल के पास पेंट और सेनेट्री की दुकान है. शुक्रवार सुबह करीब साढे पांच बजे उन्हें उनके दुकान के पड़ोसियों ने फोन किया कि दुकान के ताले तोड़ कुछ लोग सामान ले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःचूरूः एसिड अटैक पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पिता-पुत्र ने जब देखा तो वहां सुभान खान, इंतजार, अल्ताफ और मोबीन सहित अन्य लोग मौजूद थे. दुकान के ताले तोड़ उसमें रखा सामान गाड़ी में डाल रहे थे और सभी के हाथों में हथियार थे, जब पीड़ित ने विरोध जताया तो आरोपियों ने बोतल में भरा तेजाब पिता-पुत्र पर उड़ेल दिया और मारपीट करने लगे. ऐसे में आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details