चूरू.जिला मुख्यालय पर रविवार के दिन लॉक डाउन का व्यापक असर देखा गया.यहां पीएम के आह्वान पर लोग सुबह से ही घरों में रहे और पूरा दिन अपने परिवार के साथ बिताया. पीएम के किए गए आह्वान पर जिला मुख्यालय पर 5 बजने के साथ ही चारों ओर से ताली, थाली, घंटी, ढोल नगाड़े और शंखनाद की ही आवाज सुनाई दी.
सेनानियों के सम्मान में एक साथ बजे ताली जिला मुख्यालय पर 5 बजने के साथ ही लोग अपने घरों की छतों, बालकनी और खिड़कियों में खड़े हो गए और जैसा पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा वैसे ही जो जिसमे समर्थ था उसने वह काम किया. एक साथ चारो और से बजे वाद्य यंत्रों से एक बार माहौल भी शंखन्नाद की ध्वनि से गूंज उठा.
शहर के लोगों ने कहा कि पीएम के आह्वान पर हमने डॉक्टर, पुलिसकर्मी और जो भी इस समय देश की इस आपातकालीन स्थिति में कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है और अपना कार्य बखूभी निभा रहा है, वह आज हमारे सेनानी है.
पढ़ेंः CORONA कहरः झुंझुनू से लगती हरियाणा सीमा सीज, सार्वजानिक वाहनों पर लगाई रोक
हमने आज उनके सम्मान में ताली, थाली, घंटी और शंख बजा इन सभी का समर्थन किया है. बता दें कि पीएम मोदी ने दो दिन पहले देश की जनता से आव्हान किया था कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए जनता कर्फ्यू का समर्थन करे और सेनानियों के सम्मान में यह वाद्य यंत्र एक साथ एक टाइम बजाएं. जिला मुख्यालय पर लोगों ने पीएम की इन्ही बातों का पालन किया.