चूरू.कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरों के बीच जहां जरुरतमंद लोगों को प्रशासन और भामाशाह भोजन की व्यवस्था कर रहे है तो पशुओं के लिए चारा पानी की व्यवस्था भी काफी संस्थाएं कर रही है. ऐसे में नगर परिषद ने पक्षियों के दाना-पानी उपलब्ध करवाने के अभियान की शुरुआत की है.
नगर परिषद के इस अभियान की शुरुआत शहर के इंद्रमणि पार्क में जिला कलेक्टर संदेश नायक ने परिंडे लगाकर और चुग्गा डालकर की. पहले दिन 20 परिंडे लगाये गए है. अब नगर परिषद की ओर से शहर के अन्य पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर भी परिंडे लगाये जायेंगे. सभापति पायल सैनी ने लोगों से अपील की है कि वे भी अपने घरों में पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करें.
पढ़ेंःराजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस, 'अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास' के नारे पर कर रही काम