राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू के सौंदर्यीकरण के लिए नगर परिषद लगाएगा 2 हजार पौधे

चूरू शहर में सौंदर्यीकरण के लिए अब नगर परिषद 2 हजार पौधे लगाएगा. इसके तहत नगर परिषद ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एक हजार पौधे लगाने को लेकर टेंडर भी जारी कर दिया गया है.

By

Published : Aug 2, 2019, 11:21 PM IST

City council will set up 2 thousand plants for beautification in Churu

चूरू. जिला मुख्यालय के सौंदर्यीकरण के लिए अब नगर परिषद ने कवायद शुरू कर दी है. जल शक्ति योजना अंतर्गत नगर परिषद शहर भर में दो हजार पौधे लगाएगी. सिर्फ पौधरोपण ही नहीं बल्कि, इनके बड़े होने तक देखभाल हो सके इसके लिए नगर परिषद करीब 10 लाख रुपए भी खर्च कर रही है.

चूरूः शहर में सौंदर्यीकरण के लिए नगर परिषद लगाएगा 2 हजार पौधे...10 लाख रुपए होंगे खर्च

पढ़े-सदन में गाय को लेकर जमकर चले शब्दबाण, किसी ने कहा साध्वी तो किसी चूहा और मूषक से किया संबोधित

नगर परिषद ने शहर में एक हज़ार पौधे लगाने के लिए 10 लाख रुपए का टेंडर भी जारी कर दिया है. इसके तहत शहर के मुख्य सड़क मार्ग पर एक हजार पौधे ट्री गार्ड सहित लगाए जाएंगे. जिनकी 1 साल तक देखभाल की जिम्मेदारी ठेकेदार की रहेगी. वहीं, शेष एक हजार पौधे शहर के पार्कों में लगाए जाएंगे, जिनकी देखभाल मोहल्ले की समिति या नगर परिषद के बागवान के सुपुर्द की जाएगी. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को पौधरोपण को लेकर जागरुक करने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details