राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: सफाई कर्मचारियों को 500 पीपीई किट बांटेगा नगर परिषद - चिकित्सा विभाग

चूरू में सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट बांटे जाएंगे. कुछ किट बांट भी दिए गए हैं. शहर में पांच प्रमुख स्थानों पर सेनेटाइजर चेंबर भी लगाए जाएंगे. एक चेम्बर सफाई कर्मचारियों के लिए रहेगा. ड्यूटी पर जाने पर से पहले और घर जाने से पहले वे सेनेटाइज होकर जाएंगे.

चूरू की खबर. covid-19
नगर परिषद की ओर से लगाए गए सेनेटाइजर चेंबर

By

Published : Apr 17, 2020, 4:57 PM IST

चूरू. नगर परिषद इलाके में सफाई व्यवस्था के काम में जुटे सफाई कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पीपीई किट दिए जाएंगे.

सफाई कर्मचारियों को 500 पीपीई किट बांटेगा नगर परिषद

इसके अलावा शहर में पांच प्रमुख स्थानों पर सेनेटाइजर चेंबर भी लगवाए जाएंगे. चेम्बर का निर्माण कार्य चल रहा है. एक दो दिन में इन्हें असेंबल कर दिया जाएगा. समस्त सफाई कर्मचारियों के घर को भी सेनेटाइज करवाया जाएगा.

ये कवायद इसलिए की जा रही है जिससे सफाई कार्मिक कोरोना वायरस का शिकार न हों. क्योंकि कई कर्मचारी शहर के उन वार्डों में भी साफ-सफाई का काम कर रहे हैं जो कि संक्रमित है. चिकित्सा विभाग की ओर से इन वार्डों को सील किया गया है.

पहले चरण में बांटे जाएंगे 100 पीपीई किट

नगर परिषद सफाई कार्मिकों को कुल 500 पीपीई किट बांटेगी. पहले चरण में 100 किट बांटे जाएंगे. ये 100 किट मंगवा लिए गए हैं. जिसमें से 80 किट कर्मचारियों को बांट भी दिए गए है. बाकी किट भी शीघ्र ही बांटे जाएंगे. इसी तरह शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाए जाने वाले सेनेटाइजर चेंबर भी उपलब्ध हो गए हैं.

पढ़ें:चूरू: नगर परिषद ने शुरू की परिंडा लगाओ अभियान

संक्रमण का खतरा ज्यादा, मास्क से चला रहे थे काम

नगर परिषद इलाके में साफ-सफाई का काम कर रहे कर्मचारी उन इलाकों की सफाई कर रहे है जहां कोरोनो पॉजिटिव मिले थे. इन इलाकों में भी सफाई कर्मचारी मास्क पहनकर ही काम कर रहे थे. इसलिए अब इन्हें पीपीई किट बांटे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details