राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : अब 'तीसरी आंख' से होगी शहर की निगरानी...CM ने ऑनलाइन किया अभय कमांड सेंटर का उद्घाटन - Churu Abhay Command Center launched

तीसरी आंख अब चूरू शहर की निगरानी करेगी. यहां अभय कमांड सेंटर का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऑनलाइन उद्घाटन किया है. कमांड सेंटर 400 कैमरों से जुड़ेगा. सेंटर से 19 कैमरे जोड़ भी दिए गए हैं. एएसपी योगेंद्र फौजदार ने कहा कि अब अपराधियों का वारदात को अंजाम देकर बचना आसान नहीं होगा.

Churu Abhay Command Center launched,  Chief Minister Churu Abhay Command Center Program,  Churu Police Abhay Command Center
चूरू में अब तीसरी आँख से होगी शहर की निगरानी

By

Published : Dec 18, 2020, 10:02 PM IST

चूरू. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से जिले के अभय कमांड सेंटर का उद्घाटन किया. सेंटर के बन जाने से अब अपराध कर अपराधियों का शहर से बचकर निकलना मुश्किल होगा. एएसपी योगेंद्र फौजदार ने बताया कि 400 कैमरों से यहां शहर की निगरानी रखी जाएगी.

चूरू में अब तीसरी आँख से होगी शहर की निगरानी

48 सीसीटीवी से रखी जाएगी निगरानी...

अभय कमांड सेंटर में 24 घंटे सातों दिन 15 पुलिसकर्मी शहर के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों के ज़रिए निगरानी रखेंगे. यहां 48 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं और 19 कैमरों को अभय कमांड सेंटर से जोड़ भी दिया गया है. एएसपी योगेंद्र फौजदार ने बताया कि अभय कमांड शुरू होने से अपराधों की रोकथाम होगी और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में पुलिस को काफी सहायता मिलेगी. शहर के मुख्य चौक चौराहों पर कैमरे लगने के बाद वह अभय कमांड सेंटर से जुड़े होंगे. अभय कमांड सेंटर में बने कंट्रोल रूम में राउंड द क्लॉक 15 पुलिसकर्मियों का स्टाफ हर समय निगरानी रखेगा. ऐसे में शहर में कहीं भी कोई भी वारदात होती है तो मौके पर संबंधित थाना पुलिस को तुरंत भेजा जाएगा.

पढ़ें-चूरू: अतिक्रमण हटाने गया नगर परिषद का दस्ता बैरंग ही लौटा...जानें क्यों

फौजदार ने बताया कि झूठी सूचनाओं पर भी अंकुश लगेगा. पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर झूठी सूचना अगर कोई देगा तो 100/112 इन नंबर पर कॉल किए जाने पर बीकानेर स्थित संभागीय अभय कमांड सेंटर पर कॉल जाएगी. वहां मौजूद स्टाफ समस्या सुनकर चूरू के अभय कमांड सेंटर को सूचित करेगा. सूचना में कॉल करने वाले के मोबाइल नंबर और लोकेशन भी शामिल होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details