राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू की बेटियां चैंपियन से कम ना है; स्टेट लेवल पर जीती, अब नेशनल खेलने जाएंगी

नागौर के ताऊसर में 17 वर्ष और 19 वर्ष की स्टेट लेवल एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं को चूरू की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीत ली है और छात्राएं अब नेशनल स्तर की प्रतियोगिताएं खेलेंगी. जिले की खिलाड़ी बेटियों की इस उपलब्धि पर जिले के बाशिंदों ने खुशी जताई है.

एथलेटिक्स में चूरू की बेटियों ने राज्य चैंपियनशिप जीती, Churu's daughters in athletics wins state championship, एथलेटिक्स में चूरू, Churu's daughters in athletics, Churu's daughters in athletics, एथलेटिक्स में चूरू की बेटियां

By

Published : Oct 17, 2019, 9:51 AM IST

Updated : Oct 17, 2019, 10:07 AM IST

चूरू. जिले की बेटियों का एथलेटिक्स में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है. एथलेटिक्स में स्टेट चैंपियनशिप जीतने पर अब छात्राएं नेशनल लेवल में पहुंची चुकी हैं. ट्रॉफी लेकर चूरू पहुंचने पर छात्राओं का रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया.

एथलेटिक्स में स्टेट चैंपियनशिप जीत चूरू पहुंची बेटियों का किया स्वागत

नागौर के ताऊसर में 17 वर्ष और 19 वर्ष की स्टेट लेवल प्रतियोगिताओं में अपना चूरू की बेटियों ने अपना दबदबा कायम कर स्टेट लेवल चैंपियनशिप पर विजयी पताका फहराई. जिले की इन बेटियों का अब नेशनल लेवल पर चयन हो गया हैं. जिला शिक्षा अधिकारी संपत बारूपाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, शारीरिक शिक्षक धर्मपाल सिंह और खेल प्रभारी मसूदुल हक की अगुवाई में रेलवे स्टेशन पर बुधवार को इन छात्राओं के चूरू पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. जैसे ही ट्रेन रेलवे स्टेशन पर रुकी तो 'भारत माता के जयकारों' के बीच छात्राओं का फूल मालाओं से स्वागत किया गया.

पढ़ें:बड़ा फैसला : अब निकाय प्रमुख बनने के लिए निर्वाचित सदस्य या पार्षद होना जरूरी नहीं, अधिसूचना आज जारी

स्वागत से गदगद हुई इन खिलाड़ियों का कहना है कि लगातार मेहनत की वजह से वे इस मुकाम तक पहुंची हैं और आगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल करने की ख्वाहिश है. वहीं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने गांवों में बने ट्रैक पर छात्राओं द्वारा की गई मेहनत को जीत का श्रेय दिया.

Last Updated : Oct 17, 2019, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details