राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः भाजपा कार्यालय में मनाई गई सतीश पूनिया के प्रदेशाध्यक्ष बनने की खुशी...कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे - चूरू न्यूज

सतीश पूनिया के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने से चूरू भाजपा के कार्यकर्ताओं में बेहद खुशी है. कार्यकर्ताओं ने पूनिया के आवास पर पटाखे फोड़ खुशी जाहिर की.

churu news, चूरू न्यूज

By

Published : Sep 14, 2019, 6:30 PM IST

चूरू. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर सतीश पूनिया की नियुक्ति होने पर चूरू में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय में बैठक आयोजित कर खुशी जाहिर की. पूनिया के प्रदेश अध्यक्ष बनने से चूरू के कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है इसकी खास वजह है कि पूनिया चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के बेवड़ गांव के मूल निवासी है.

पूनिया के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर बैठक आयोजित कर की खुशी जाहिर

पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: सालों की मेहनत के बाद 'उम्मेद खान' ने तैयार किया हजारों वर्षों का कैलेंडर

यही नहीं पूनिया का चुरू के कार्यकर्ताओं से लगातार जुड़ाव रहा है, यही वजह रही है कार्यकर्ता बेहद उत्साहित है. पार्टी कार्यालय में पूनिया के साथ काम कर चुके कार्यकताओं में बेहद खुशी है. उधर राजगढ़ में भी कार्यकर्ताओं ने पूनिया के आवास पर पटाखे फोड़ खुशी जाहिर की है.

पूनिया राजगढ़ के बेवड़ गांव के हैं मूल निवासी
सतीश पूनिया चुरू जिले के राजगढ़ तहसील के बेवड़ गांव के मूल निवासी है. पूनिया शुरू से ही छात्र राजनीति से जुड़े रहे और विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री रहे. उसके बाद में भाजपा में महामंत्री रहे और वर्तमान में आमेर (जयपुर) से भाजपा के विधायक हैं.

यह भी पढ़ें- NEET- 2019 संशोधित परिणामः अब पास हुए बिना ही मिलेगा एडमिशन...जानें कैसे

पूनिया चूरू के सादुलपुर से बीजेपी के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. जिला भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, महामंत्री दौलत पंवार सहित कई कार्यकता मौजूद रहे. भाजपा के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता का कहना है कि सतीश पूनिया के रूप में प्रदेश अध्यक्ष का चयन उपयुक्त है, वे कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने वाले नेता है. जिले के मूल निवासी होने के कारण कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details