चूरू. जिला मुख्यालय पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. शहर की शिव कॉलोनी के पास रेलवे ट्रैक पर हुए इस हादसे में युवक के दोनों पैर कट गए.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और जीआरपी पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में एंबुलेंस की सहायता से राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया. जहां चिकित्सक युवक का उपचार कर रहे हैं. वहीं हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.