चूरू.जयपुर में राष्ट्रीय खेलों की तर्ज पर पहली बार 2 से 6 जनवरी तक पांच दिवासीय राज्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 33 जिलों के आठ हजार खिलाड़ियों ने 18 गेम्स में भाग लिया. जिसमें चूरू के खिलाड़ियों ने कुल 23 पदक जीते, जिनमें से 10 गोल्ड, 4 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज पदक हासिल कर प्रतियोगिता में चूरू ने छठा स्थान प्राप्त किया. वहीं बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा.
बता दें कि प्रदेश में पहली बार आयोजित किए गए राज्य खेलों में 33 जिलों के आठ हजार खिलाड़ियों ने 18 गेम्स में भाग लिया. जिसमें चूरू के 258 खिलाड़ियों ने 15 गेम्स में पार्टिसिपेट किया,इनमें से 154 पुरुष और 104 महिला खिलाड़ी शामिल थी.