राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सर्दी का सितम: बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई गलन, चूरू में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री पहुंचा - चूरू में बढ़ती ठंड

चूरू में बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. यहां दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इन दिनों जिले में सामान्य से कम तापमान दर्ज किया जा रहा है. घने कोहरे के बीच यहां न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री दर्ज किया गया.

churu cold weather, तापमान रहा 5.1 डिग्री
चूरू में न्यूनतम तापमान रहा 5.1 डिग्री

By

Published : Dec 16, 2020, 12:47 PM IST

चूरू. जिले में बर्फीली हवाओं ने गलन बढ़ा दी है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर चूरू में दिखने लगा है. लगातार दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके बाद दिन में भी यहां शीत लहर चलने से हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का दौर शुरू हो गया है.

चूरू में न्यूनतम तापमान रहा 5.1 डिग्री

चूरू में दिसंबर की पहली तारीख के अधिकतम तापमान और 15 दिसंबर के अधिकतम तापमान की बात करें तो इसमें 14 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. रात के तापमान की बात करें तो सामान्य से करीब 5 डिग्री कम न्यूनतम तापमान यहां दर्ज किया जा रहा है. सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हो रही है जिसके चलते सड़कों पर भी वाहन रेंगते हुए दिखाई पड़ते हैं.

यह भी पढ़े:नवाजत शिशुओं की मौत के मामले में जांच कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, बताया- इस वजह से गई मासूमों की जान

इसी के साथ मौसम विभाग ने आगामी दिनों में कोल्ड वेव की आशंका जताते हुए अलर्ट भी जारी किया है. चूरु में 14 दिसंबर का अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री रहा. यहां एक ही दिन में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट के साथ 15 दिसंबर को अधिकतम 16.4 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान में यहां करीब 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई जिससे 15 दिसंबर का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया. 16 दिसंबर को चूरू का तापमान 5.1 डिग्री दर्ज किया गया यानी की दिन और रात का तापमान यहां सामान्य से भी कम दर्ज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details